वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में गंगा नदी के तट पर स्थित दुनिया का सबसे प्राचीन और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है। वाराणसी को बनारस और काशी के नाम से भी जाना जाता है। विश्व की सबसे प्राचीन नगरी में से एक काशी को भगवन शिव की नगरी भी कहा जाता है | वाराणसी
शहनाई उनके कंठ से लगकर नाद ब्रम्ह से एकाकार होती थी और विश्राम के भीतर मिलन के स्वर गंगा की लहरों से मिलते हुए अनंत सागर की ओर निकल पड़ते....उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का जन्म बिहार के डुमरांव में 21 मार्च 1916 को एक मुस्लिम परिवार में पैगम्बर खां और मिट्ठन बाई के यहां हुआ था। उनके दादा रसूल बख्श ने