माया एक 20 साल की हस्ती खेलती लड़की , जिसकी पूरी दुनिया उसके पिता के चारो ओर घूमती है , मां तो माया की बचपन में ही गुजर गई थी किसी बीमारी के कारणवश, सौतेली मां थी जो अच्छी थी बुरी ये आगे जानेंगे ..... माया की जिंदगी बिलकुल अच्छी चल रही थी अपने परिवार से माया पहली लड़की थी जो कॉलेज तक पढ़ने गई थी , वरना गांव में तो 18 चढ़ते ही लड़की की शादी करा दी जाती है , पर माया के पिता बिलकुल अगल थे , उनका शुरू से ही सपना था की उनकी बेटी खूब पढ़ाई लिखाई करे और बड़ी अफसर बने , इस सपने के लिए वो दिन दुगनी रात चोगनी मेहनत भी करते थे और उनको मेहनत करते देख माया भी घर के सब काम निपटाकर मन लगाकर पढ़ाई किया करती थी, दो साल से सब बिलकुल सही चल रहा था मगर एक हफ्ते से सब कुछ बदल गया था माया का रवाइय, बात करने का तरीका , और हर बात के लिए जिद करना और हद से ज्यादा जिद करना , फिर एक रात उसके पिता ने उसके कमरे कुछ ऐसा देखा जिससे वो बहुत बुरी तरह से माया पर गुस्सा हुआ। माया के पिता ने ऐसा क्या देखा जिससे उसके इतने प्यार करने वाले पिता ने उस पर गुस्सा किया .... जानने के लिए मेरे साथ पढ़िए बहुत रोयी थी मैं।
0 फ़ॉलोअर्स
2 किताबें