ब्लॉग ये शब्द आज कल बहुत से लोगो ने सुना होगा जब से ऑनलाइन वर्क शुरू हुआ तब से ब्लॉग्गिंग करियर में लोगो ने बहुत रूचि लेना शुरू कर दिया और ले भी क्यों न ये काम है ही ऐसा.
ब्लॉग्गिंग में आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है न आपको पैसे खर्च करने है और न किसी के अंदर काम करना है यहाँ आप खुद के बॉस होते है और जितने मेहनत करते है उतना पैसा कमा सकते है .
अगर आपको लिखना पढ़ना और कंप्यूटर चलाना आता है तो आप भी ब्लॉग्गिंग कर सकते है ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं सिर्फ आपको मेहनत लगन और धैर्य की जरूरत होते है
ब्लॉग क्या है इससे डिटेल में समझिये
ब्लॉग क्या होता है ?
अब आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की ब्लॉग होता क्या है ? ब्लॉग एक ऑनलाइन जर्नल है जो देखता तो वेबसाइट की तरह है लेकिन उसके के कुछ फीचर्स अलग होते है . जैसे की वेबसाइट में आप अपने बिज़नेस या कंपनी के बारे में इनफार्मेशन दे कर छोड़ देते है और बहुत कम उस में अपडेट या चेंज करते है लेकिन ब्लॉग में आपको डेली या वीकली आर्टिकल लिखने होते है जो गूगल में रैंक होते है और कोई भी इंटरनेट यूजर उन्हें पढ़ सकता है
ब्लॉग कैसे बनाते है?
ब्लॉग बनाने के लिए दो फेमस प्लेटफार्म होते है पहला ब्लॉगर और दूसरा वर्डप्रेस आप किसी से भी अपना ब्लॉग बना सकते है
ब्लॉगर
ब्लॉगर गूगल का दिया हुआ फ्री प्लेटफार्म है यहाँ आपको 1 रूपये भी खर्च करने की आवशयकता नहीं होती आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है जैसे की हम गूगल के बाकि प्रोडक्ट फ्री में उसे करते है gmail , google meet , google map , google doc , google my business ऐसे ही ब्लॉगर भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिस से आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हो .
WordPress
वर्डप्रेस दुनिया का सब से फेमस और पॉपुलर Content management system (CMS) है यह भी फ्री है लेकिन यहाँ आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को होस्ट करने के लिए होस्टिंग खरीदना पड़ता होता है
अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो आप गूगल में टाइप करिये bloggingcourseinhindi.com यहाँ आपको फ्री ऑनलाइन प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग कोर्स मिल जायेगा जिस से आप भी फ्री में अपना एक ब्लॉग बना कर उसे से पैसे कमा पाएंगे .
मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको बहुत काम आएगा अगर आपको यहाँ दी गए जानकारी अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भोले भूले ध्यानवाद