फिंगरप्रिंट्स की दुनिया
फिंगरप्रिंट्स की अपनी एक अलग दुनिया है। इनकी सहायता से अपराधी को पकड़ा जाता है, यह तो एक बड़ा ही कॉमन फंडा है। लेकिन जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं उसका संबंध उस अपराध से नहीं है जो दुनिया जानती है, बल्कि उस अपराध से है जिसके बारे में सिर्फ और सिर्फ आप जानते हैं और अब तक आपने उसे दुनिया से छिपाया हुआ है।
क्या कहते हैं फिंगरप्रिंट्स
घबराइए नहीं हम तो बस आपसे यह कहना चाह रहे हैं कि आपकी अंगुलियों के निशान, जिन्हें फिंगरप्रिंट्स कहा जाता है आपके बारे में बहुत कुछ कहते हैं। सामान्यत: 10 तरह के फिंगरप्रिंट्स देखे गए हैं और भिन्न-भिन्न फिंगरप्रिंट्स, अलग-अलग कहानी कहते हैं। चलिए जानते हैं यह सही है कि नहीं।
सिंपल आर्क
इस तरह के फिंगरप्रिंट्स को सिंपल आर्क कहा जाता है, जिनकी अंगुलियों में ऐसे निशान होते हैं उन्हें रोकना असंभव है। उनके भीतर इस बात का भय नहीं होता कि उनके मार्ग में कितनी रुकावटें हैं। उनमें अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की काबीलियत होती है। ऐसे लोग बहुत ही कम शिकायत करते हैं और पूरी शिद्दत के साथ अपना काम करते हैं।
पॉंटेड आर्क
इस निशान को पॉंटेड आर्क कहा जाता है। ऐसे लोगों को पहचान पाना बहुत मुश्किल है जिनकी अंगुलियों पर ऐसे निशान होते हैं। ये लोग बहुत रचनात्मक प्रवृत्ति के होते हैं और अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर गुजर सकते हैं।
उलनर
इस तरह की रेखाओं वाले लोग कभी कोई निर्णय नहीं ले पाते, हां दूसरों को फॉलो करने में ये कोई सवाल-जवाब नहीं करते। स्वभाव से ये लोग काफी शर्मीले भी होते हैं।
रेडियल
जो लोग हर बात का विरोध करते हैं, सिस्टम में बंधकर नही रह सकते, आजाद और आत्म-निर्भर रहना चाहते हैं, उनके हाथ की अंगुलियों में कुछ इस तरह के निशान होंगे।
स्पाइरल कॉंसेंट्रिक
स्पाइरल कॉंसेंट्रिक फिंगरप्रिंट्स वाले लोग अच्छे दोस्त साबित होते हैं, अपने आसपास के लोगों का ये बहुत ध्यान रखते हैं। साथ ही चारित्रिक तौर पर भी ये लोग काफी मजबूत होते हैं।
स्पाइरल क्रश्ड
टाइम के लिए पाबंद और काम को समय पर खत्म करने के लिए ये लोग अपनी जान लगा देते हैं। इनकी महत्वाकांक्षाएं बहुत ऊंची होती हैं
स्पाइरल इम्प्लोडेड
जिन लोगों के हाथ में इस तरह के फिंगरप्रिंट होते हैं वे लोग एक समय पर बहुत से लोगों को संभाल सकते हैं। ये लोग काफी सामाजिक और मिलनसार कहे जा सकते हैं।
कंपोजिट स्पाइरल
इस तरह के निशान दर्शाते हैं कि व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में ढलने के लिए तैयार है। ये लोग अच्छे नेता और विचारक हो सकते हैं।
पीकॉक आइ
ये लोग भावनाओं से भरे होते हैं, आप इन्हें जुनूनी कह सकते हैं। रोमांच और प्रेम इनके जीवन का एक बड़ा हिस्सा है।
speakingtree