shabd-logo

चलते चलते बस यूं ही

7 नवम्बर 2021

42 बार देखा गया 42

मेरा नाम केशव है। पेशे मनोचिकित्सक हूँ। स्वभाव से आध्यात्मिक होने के कारण मुझमें लोगों के मनो विकार दूर करने का जुनून है। मुझे लगता है कि यदि मै एक भी शख्स के मनोविकार को दूर कर सका तो मेरा मनोचिकित्सक होना सार्थक हो जायेगा। लेकिन ऐसा हो पायेगा यह तो ईश्वर ही जानता है पर मेरा कर्म है अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करते जाना।

आज मै जोधपुर की यात्रा पर था। वहां मुझे एक सीएमई में शामिल होना है। मुझे ड्राईविंग का काफी शौक है इसलिये अधिकतर यात्रा मै निजी कार द्धारा ही करता हूँ। मै अपने शहर से दिल्ली पहुंचा। दिल्ली से निकलते–निकलते मेरी नजर एक ढाबे पर पडी मैने कार वहीं रोक दी। पांच घन्टे से ड्राईव कर रहा था। शरीर थोडा विश्राम मांग रहा था। ढाबा ठीक ठाक था। ज्यादा भीड भाड नहीं थी। मुझे कम भीड पसंद थी। और यह मेरे मन के अनुरूप ही नजर आया था। वाशरूम आदि से निबट कर मै कुर्सी पर बैठ गया। ढाबे पर काम करने वाला लडका आर्डर लेने के लिये मेरे पास आया। मैने उसे एक पानी की बोतल और दाल रोटी के लिये कहा। लडके के जाने के बाद मै यूं ही ढाबे के चारों ओर अपनी नजर दौडाने लगा। अचानक मेरी नजर एक बुर्कानशीन को बाईपास करते गुजरी फिर न जाने क्यों वापस उसकी तरफ नजर फोकस की। उसकी भी नजरें मेरी तरफ ही केन्द्रित थी। शायद इसी लिये मेरी नजर उस पर गुजरने के बाद लौटी थी। उसकी बडी बडी झील सी काली आंखों में अजीब सी तलाश नजर आयी। मैने अनदेखा करना चाहा लेकिन अन्दर से महसूस हुआ जैसे वह पूर्व परिचित है। वह निरंतर मुझे देखे जा रही थी। मैने उसे नजरों के इशारे से ही अपने पास बुलाया। वह जैसे इसी इंतजार में थी। वह मेरे पास आई और बोली–" जी कहिए"। मैने उसे अपने सामने बैठने का इशारा किया। वह बिना किसी हिचकिचाहट के बैठ गयी। मैने देखा उसका पूरा शरीर काले लबादे में ढका हुआ था। चेहरे पर नकाब था केवल नजरें ही नुमायां थी। उसकी हथेली बेहद गोरी थी। बुर्के में ढके शरीर का गठाव यह बताने के लिये काफी था कि वह एक नपे तुले गठीले सांचे में ढली हुई बेहद खूबशूरत महिला थी। "खाने में क्या लेंगी आप" मैने उससे पूँछा।

"आप मुझे खाना क्यों खिलाना चाहते है‚ जबकि हम एक दूसरे को जानते तक नहीं।"

"पता नहीं पर आपको देख कर मुझे ऐसा लगा कि जैसे मै वर्षों से आपको जानता हूँ।"

"ऐसा तो मुझे भी लगा लेकिन सच्चाई तो यह है कि मै आपको नहीं जानती पर अजनबी होते हुए भी आपके बुलाने पर लगा कि मुझे आप पर भरोसा कर लेना चाहिए।"

"आप यहीं दिल्ली में रहती है।"

"नहींǃ यहां मै अपनी एक दोस्त के पास आई थी। मुझे अपने एक रिश्तेदार के यहां जोधपुर जाना था। जिसके साथ जा रही थी वह नहीं आये इसलिये अब अपने शहर के लिये किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से निकलूंगी।"

"आपका शहर कौन सा हैॽ"

"मेरठ।"

"कमाल है मै भी मेरठ का ही हूँ। इस समय जोधपुर ही जा रहा हूँ। पेशे से मनोचिकित्सक हूँ। जोधपुर में मेरी मेडिकल काँफ्रेस है। यदि आपका जोधपुर जाना जरूरी हो तो मेरे साथ चल सकती है।"

"आप सोच रहे होगें की एक अनजान महिला कहां गले पड रही।"

"मै दिमाग का प्रयोग केवल इलाज के बारे में सोचने पर करता हूँ इसके अलावा मेरा दिल जो कहता है वहीं करता हूँ। मैने पहले ही बताया कि आपसे नजरें मिलते ही मुझे लगा कि जैसे आप वर्षों से परिचित हो। अब यह अकारण तो हो नहीं सकता। शायद ईश्वर ही आपको और हमें किसी खास मकसद के लिये मिलाना चाह रहा हो।"

"आपकी शादी हो गई।"

"हां एक साल हो चुके मै मेरी शादी हुए पर आपने यह सवाल ही पहले क्यों पूँछाॽ"

"चलो एक मकसद तो क्लीयर हुआ कि हम दोनों शादी के लिये तो नहीं मिले होगें।"

"तो आपकी शादी अभी नहीं हुई हैॽ"

"मै शादी के दौर से गुजर चुकी हूँ लेकिन अब सिंगल हूँ।"

"ओह‚ सो सैड।"

"किस्मत और वक्त में जो तय होता है वह तो होना ही होता है‚ मेरा डाईवोर्स हो चुका है।"

तभी ढाबे पर सर्विस देने वाला लडका टेबल पर भोजन लगाने लगा। मैने उसे दो थाली और दो कटोरी लाने को कहा।

"हम दोनों दोस्त तो बन ही सकते है। शायद हमें मिलाने का यह मकसद रहा हो।" मैने बात को पुनः जारी रखते हुए कहा।

"दो जवां पुरूष और औरत में दोस्ती..... क्या यह मजाक नहीं........ǃ" उसने फीकी मुस्कान के साथ प्रतिप्रश्न किया।

"हां आज के माहौल को देखें तो यह सबसे बडा मजाक हो सकता है लेकिन असंभव कुछ भी नहीं। डगर कठिन जरूर होगी पनघट की लेकिन प्रयास करना तो जारी रखना चाहीए।"

"औरत तो फिर भी उसूलों की कसौटी पर चलने में सफल हो जाती है परन्तु पुरूष........।" उस अजनबी युवती ने अपनी बात जानबूझ कर अधूरी छोडी।

शेष अगले अंक में जारी........................... 

ममता

ममता

बहुत रुचिकर कहानी की शुरुआत अगले भाग की प्रतीक्षा रहेगी।

7 नवम्बर 2021

1
रचनाएँ
उम्मीदों की अंतहीन तलाश
5.0
जिंदगी सुख और दुःख‚ सघर्ष और सुगमता दोनों पहलुओं का मिश्रण है। इस उपन्यास की कहानी पांच किरदारों के जीवन का चित्रण है। सभी किरदारों की अपनी अपनी सोच है। जीवन जीने का अपना अपना नजरिया है। रिश्तों के प्रति समझ और रिश्तों की वैल्यूज भी अलग अलग है। फिर भी जीवन के सफर में साथ निभा रहे है। इन किरदारों के एक दूसरे के प्रति बार बार सोच में बदलाव आते रहते है। भवनाओं में भी बदलाव धूप छांव की तरह रहता है। फिर भी जुदा नहीं होते। कम से कम जीते जी तो साथ ही है। जिंदगी के बढते सफर में उम्मीदों का सिलसिला बढता जा रहा था। वो बात जुदा थी की हर बार उम्मीद टूटती थी। निराशा के घने बादलों से सामना हर बार होता और जीवन को अंत करने का विचार भी कौंधता लेकिन फिर भी छाये घनघोर अंधेरे में उम्मीद की एक बेहद कमजोर तिमिर उम्मीदों की रूकी सासों को गति देती है। बार बार अल्पमृत्यु के उपरान्त जीवन देने की उम्मीदों की इस अंतहीन तलाश का क्या होता है यह जानने के लिये आपको यह उपन्यास तो पढना ही होगा। शबाना को तलाश है सच्चे प्यार की और जब भी उसे कोई मिलता है उसकी उम्मीदों को नवजीवन मिलता है लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसकी उम्मीदें दम तोड देती है इस बार उसकी मुलाकात केशव से हुई है और एक बार फिर से उसकी उम्मीदों को नयी सासें मिली है। केशव एक मनोचिकित्सक है उसे अपने से जुडे हर व्यक्ति में एक मानसिक रोगी दिखाई पडता है। समीर को हर बार एक नयी महिला मित्र की तलाश रहती है। सुनीता को एक मजबूत पुरूष मित्र की तलाश है वह केशव में अपना दोस्त देखती है। मुस्कान की उम्मीदें बंधी है कैरियर के उच्च शिखर तक पहुंचने की। अब देखना यह है कि अपनी अपनी उम्मीदों की यह तलाश पूरी होती है या नहीं और कुछ की उम्मीदें पूरी होती है तो कब व किस तरह....ॽ

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए