shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

उम्मीदों की अंतहीन तलाश

Dr. Kuldeep singh chauhan

1 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
4 पाठक
निःशुल्क

जिंदगी सुख और दुःख‚ सघर्ष और सुगमता दोनों पहलुओं का मिश्रण है। इस उपन्यास की कहानी पांच किरदारों के जीवन का चित्रण है। सभी किरदारों की अपनी अपनी सोच है। जीवन जीने का अपना अपना नजरिया है। रिश्तों के प्रति समझ और रिश्तों की वैल्यूज भी अलग अलग है। फिर भी जीवन के सफर में साथ निभा रहे है। इन किरदारों के एक दूसरे के प्रति बार बार सोच में बदलाव आते रहते है। भवनाओं में भी बदलाव धूप छांव की तरह रहता है। फिर भी जुदा नहीं होते। कम से कम जीते जी तो साथ ही है। जिंदगी के बढते सफर में उम्मीदों का सिलसिला बढता जा रहा था। वो बात जुदा थी की हर बार उम्मीद टूटती थी। निराशा के घने बादलों से सामना हर बार होता और जीवन को अंत करने का विचार भी कौंधता लेकिन फिर भी छाये घनघोर अंधेरे में उम्मीद की एक बेहद कमजोर तिमिर उम्मीदों की रूकी सासों को गति देती है। बार बार अल्पमृत्यु के उपरान्त जीवन देने की उम्मीदों की इस अंतहीन तलाश का क्या होता है यह जानने के लिये आपको यह उपन्यास तो पढना ही होगा। शबाना को तलाश है सच्चे प्यार की और जब भी उसे कोई मिलता है उसकी उम्मीदों को नवजीवन मिलता है लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसकी उम्मीदें दम तोड देती है इस बार उसकी मुलाकात केशव से हुई है और एक बार फिर से उसकी उम्मीदों को नयी सासें मिली है। केशव एक मनोचिकित्सक है उसे अपने से जुडे हर व्यक्ति में एक मानसिक रोगी दिखाई पडता है। समीर को हर बार एक नयी महिला मित्र की तलाश रहती है। सुनीता को एक मजबूत पुरूष मित्र की तलाश है वह केशव में अपना दोस्त देखती है। मुस्कान की उम्मीदें बंधी है कैरियर के उच्च शिखर तक पहुंचने की। अब देखना यह है कि अपनी अपनी उम्मीदों की यह तलाश पूरी होती है या नहीं और कुछ की उम्मीदें पूरी होती है तो कब व किस तरह....ॽ  

ummidon ki anthin talash

0.0(1)


बहुत ही सुंदर

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए