shabd-logo

चिंता और काल

12 अप्रैल 2022

7 बार देखा गया 7

चिंता चिता सब एक समान हैं दोनों ही मानुष तन नाश करें हैं ।

चिंता सताए के तन को गलाए तो चिता तन का ग्रास करे है ।

काल का पहिया भी चले निरंतर काल विकास विनाश करे है ।

उल्टा चला जब काल का पहिया तो प्रभु भी वन मा निवास करे हैं ।

Ashish Shukla की अन्य किताबें

किताब पढ़िए