shabd-logo

कौन हूँ मैं

1 दिसम्बर 2016

124 बार देखा गया 124

कौन हूँ मैं

समझ नहीं पाती

ये पहेली क्यों सुलझ नहीं पाती

मैं ममता का अंश हूँ

या पीड़ा का दंश हूँ

जूही चमेली का इत्र हूँ

या देह पर लिखा संधि पत्र हूँ

विधि की अनुकृति न्यारी हूँ

या औलादों की क्यारी हूँ

अभिलाषा का राग हूँ

या सन्यासी का विराग हूँ

सिंहासन की प्रबलता हूँ

या माटिहार की विवशता हूँ

रूप गंध की साज़िश हूँ

या रूह की नेक गुज़ारिश हूँ

बुद्धिमत्ता की अग्नि-परीक्षा

या देह दान की दीक्षा

युगों युगों की क्रांति हूँ

या प्रेम वात्सल्य की विश्रांति

संदली जिस्म की मेहराब हूँ

या दहकता हुआ आफताब हूँ

मंदिरों की प्रार्थना हूँ

या बंदी गृहों की यातना

कौन हूँ मैं

समझ नहीं पाती

ये पहेली क्यों सुलझ नहीं पाती

ममता बाजपेई

ममता बाजपेई की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए