हिन्दू धर्म में बहुत सारे पर्व और त्योहार मनाये जाते है | उसी तरह हिन्दू धर्म में देवउठनी एकादशी का बहुत महत्व होता है | यह पर्वे शुक्ल पक्ष की एकादशी को देव जागरण के रूप में मनाया जाता है | इस बार यह पर्वे ८ नवम्बर २०१९ को मनाया जाना है |
चार महीने की निंद्रा के बाद इस दिन विष्णु भगवान अपनी नींद से जागते है | और इस दिन से सभी मांगलिक कार्य प्रारम्भ हो जाते है | विष्णु पुराण के अनुसार भगवान विष्णु ने शंखासुर राक्षस का वध किया था और फिर आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे हरिशयनी एकादशी कहते है इस दिन श्री हरि ने क्षीर सागर में शेषनाग की शय्या पर शयन किया था |
यह भी पढ़े …..२१ दिनों तक इन राशियों पर बुध का रहेगा प्रभाव, बदलेगी इनकी किस्मत
एकादशी तिथि प्रारंम्भ – 7 नवम्बर 2019 को 9:55 A.M.
एकादशी तिथि समाप्त – 8 नवम्बर 2019 को 12:00 P.M.
कार्तिक का पंच तीर्थ स्नान भी इसी दिन से प्रारंम्भ होकर कार्तिक पूर्णिमा तक चलता है |
यह भी पढ़े ….. मंगलवार करे हनुमान जी के ये तीन उपाय, बहुत जल्द बदल जाएगी आपकी जिंदगी