
आप जीवन में कठिन परिश्रम, कड़ी मेहनत करते है लेकिन आपको आपकी मेहनत का उचित फल नहीं मिलता है, तो आपको बड़ा दुख होता है और मन को निराशा ही मिलती है। ऐसे में क्या करे तो बहुत ही सरल उपाय है जिससे आपको निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा। पान के पत्ते के टोटके से आपकी समस्या दूर हो जाएगी और इससे निश्चित ही आपको धन की प्राप्ति होगी।
१. पान के पत्ते में सात से दस लोग रख कर बहते पानी में प्रवाहित करे , ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जायेगा।
२. पारिवारिक कलह और संबंधो में मधुरता लाने के लिए प्रतिदिन सूर्य देव को पान अर्पित करे। ऐसा करने से मांगलिक कार्य भी पूर्ण होते है।
३. सोमवार को पान के पत्ते को गंगा जल से साफ करके, चन्दन से ॐ लिखकर भगवान् शिव को अर्पण करे। ऐसा करने से निश्चित ही आपको फल प्राप्त होगा।
४. हनुमान जी को प्रशन्न करना है तो मंगलवार के दिन पान में लोग रख कर हनुमान जी को अर्पण करे। हनुमान जी हर मनोकानमये पूरी करेंगे।
५. आर्थिक समस्या दूर करने के लिए हनुमान के सामने पान पर पताशा रख कर अर्पित करे, निश्चित ही समस्या दूर हो जाएगी।
६. पान का पत्ता बहुत ही शुभ होता है , माँ दुर्गा को भी पान के पत्ते अर्पण करने से लाभ मिलता है। अर्पण करने के बाद दुर्गा चालीसा , हनुमान चालीसा का पाढ़ करे।
७. बुधवार को भगवान् गणेश जी प्रशन्न करने के लिए पान के पत्ते अर्पण करे ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है।
८. रोली या चन्दन से पान के पत्ते पर स्वास्तिक बनाकर भगवान् विष्णु के चरणों में अर्पण करे , ऐसा करने से आपकी धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।
९. शुक्रवार के दिन घर में वैभव लक्ष्मी जी के पाढ़ करे, पान के पत्ते पर इलायची रख कर अर्पण करे, आपके जीवन में बहुत जल्द बदलाव देखने को मिलेंगे।
१०. शनिवार को शनि देव को पान के पत्ते अर्पण करे ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलेगी।