shabd-logo

धरा भाग 3

25 अप्रैल 2023

4 बार देखा गया 4

       

      इतने मे अज्जी खीर लेकर आई और सबको देते हुए बोली - आज हमारे घर में दो-दो खुशियां आई हैं तो यह रोना - धोना छोड़ कर सब मुंह मीठा करो ।

       आज धरा की मां उसकी जिंदगी में लौट आई और धरा अनुज की जिंदगी में ,अब सब ठीक हो गया है ।

       धरा की मां के आने के बाद से धरा कि जिंदगी एकदम बदल गई । अब वह मन लगाकर पढ़ने लगी थी । अनुज और धरा दोनों ने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद फिर शादी की । पर इसके बाद भी वह दोनों अपना सपना , अपना मकसद नहीं भूले । वह दोनों गांवों और स्लम बस्तियों में जाते और वहां के गरीब लोगों का इलाज करते । वह उनकी हर तरह से मदद करते ।

       धरा जानती थी कि छोटी सी मदद कितनी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि ऐसी एक मदद से उसको और उसकी मां को नई जिंदगी मिली थी ।

        धरा ने  "अज्जी आश्रम" के नाम से एक ऐसी संस्था बनाई जहां लाचार और मजबूर लड़कियों और महिलाओं को रखा जाता और उनको पढ़ा लिखा कर हर तरह से सक्षम बनाया जाता, उनकी मदद की जाती ।

        इस काम में अनुज और उसका परिवार भी धरा की पूरी मदद करता । आज धरा अपना नाम सार्थक करते हुए हजारों लड़कियों और महिलाओं की मुस्कुराहट की वजह बन चुकी थी साथ ही वह अपने जैसी कई और धरा भी तैयार कर रही थी ।

        समाप्त

      

 कहानीकार - विद्या शर्मा 

                (फरीदाबाद हरियाणा )

         

(यह कहानी मेरी स्वलिखित एवं मौलिक रचना है तथा इस कहानी के किसी भी अंश , भाग या पूरी कहानी का किसी भी तरह से, किसी भी प्लेटफार्म पर उपयोग करना सर्वथा अनुचित है और यह कॉपीराइट के उल्लंघन के तहत मामला बनता है । इसमें कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।)


vidya sharma की अन्य किताबें

1

धरा भाग 1

25 अप्रैल 2023
1
0
0

आज वह घर आ रही थी पूरे 2 साल बाद , पूरी तरह ठीक होकर ,अपने पूरे होशो हवास में । धरा की बेचैनी शब्दों की मोहताज नहीं रह गई थी । वह उसके चेहरे और उसकी बातों से बरबस छलक पड़ती थी । "अज्जी ! वह मुझे कैसे

2

धरा भाग 2

25 अप्रैल 2023
0
0
0

        विधायक जी ने कहा - बेटी धरा ! आज मैं तुम्हारे आगे नतमस्तक हूं । भगवान सभी को ऐसी बेटी दें । मैं तुम्हारी मदद करना चाहता हूं और इसीलिए तुम्हारी मां का इलाज मैं करवाऊँगा । उसका पूरा खर्च भी मैं

3

धरा भाग 3

25 अप्रैल 2023
0
0
0

              इतने मे अज्जी खीर लेकर आई और सबको देते हुए बोली - आज हमारे घर में दो-दो खुशियां आई हैं तो यह रोना - धोना छोड़ कर सब मुंह मीठा करो ।        आज धरा की मां उसकी जिंदगी में लौट आई और धरा अनु

4

झाबुआ के गांधी

29 अप्रैल 2023
1
1
2

मनीष एक पढ़ा-लिखा, जोशीला, युवा किसान है और वह अपने गांव और गांव के अन्य युवाओं को भी नई तकनीक से जोड़ कर अपने गांव के युवाओं को पलायन करने से रोकना चाहता है।        इसीलिए वह हमेशा नई-नई तकनीकों के बा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए