shabd-logo

दिल तो बच्चा है, हमारा

25 अक्टूबर 2021

23 बार देखा गया 23
खिलते हुए गुलाब सा यौवन है, तुम्हारा, 

सुंदर मनमोहक चेहरा, रुप है प्यारा प्यारा, 

तुम्हे देखे बिना दिन नहीं, कटता हमारा, 

तुम्हारी खूबसूरती पर ये दिल निसार है, हमारा

दिल बन बैठा है, जिद्दी हमारा

तुम्हारे दीदार की चाह मै, फिरता है, मारा मारा

क्यां करे बच्चों  कि तरह जिद्द कर बैठा है ये दिल, दिल तो बच्चा है, हमारा । 

10 जून 2022

Sunny Mhadhwani

Sunny Mhadhwani

11 जून 2022

Thanks

किताब पढ़िए