shabd-logo

ग़ज़ल

2 नवम्बर 2021

17 बार देखा गया 17

तेरा ख़्याल दिल से गुज़ारा

तो दिलकश हुआ हर नज़ारा

कोई और चेहरा न भाये

दिखा जबसे जलवा तुम्हारा 

मुझे दोस्त अपना बना लो

लगे अजनबी शह्र सारा

कोई शब मेरे घर गुज़ारो

मुझे घर लगे मेरा प्यारा

बिगड़ता नहीं दर्द से कुछ

मगर प्यार ने तेरे मारा

रही ना तुम्हें हमसे निस्बत

गया शौक़ जीने का सारा

कहीं छन की आवाज़ आयी

लिया नाम किसने हमारा

किसे याद आयेगी मेरी

रहा मैं सदा बेसहारा

चमन में मिलें फूल भी कुछ

न हो ख़ार से अब गुज़ारा

ख़ुशी जब नहीं रास आई

तो दर्दों से पाया सहारा

अभी हौसला तुम न हारो

अभी दूर ‘दीपक’ किनारा

दीपक शर्मा ‘दीपक’

Sharma Deepak की अन्य किताबें

ममता

ममता

वाह क्या बात है

2 नवम्बर 2021

Sharma Deepak

Sharma Deepak

2 नवम्बर 2021

रचना पसंदगी के लिए हृदयतल से आभार

किताब पढ़िए