shabd-logo

गजल

25 फरवरी 2022

21 बार देखा गया 21
गम गर अपने बतलाएँगे
अपने हिस्से क्या पाएँगे
है हाला तो राम भरोसे
हम साँसों से मर जाएँगे
अपने घर मे बिखरे है जो
कैसे किसके घर जाएँगे
दोनों हाथों जिम्मेदारी
कैसे कुंडी खटकाएँगे
उलटे उलटे पग पड़ते है
है मुश्किल तो पर जाएँगे
छाओ के धोखे रख कायम
साये खुद ही डर जाएँगे
तू भी नींदे ओढ़ पहन लें
चल सपनो का सर खाएँगे
कुछ नज्में ही दौलत है
तेरे हक में कर जाएँगे
जो शब्दो के मतलब समझा
तय तहखाने भर जाएँगे

मुकेश सोनी सार्थक

Mukesh soni की अन्य किताबें

1

मुक्तक

24 फरवरी 2022
0
0
0

ईश्क तो सच्चा सदा से है ईबादत की तरहझूठ के साँचो ढले हम ही है आदत की तरहयूँ तमाशो की बहुत बिखरी अदा मजमें जवाँजख्म हँस ही ना पड़े फिर से शरारत की तरहमुकेश सोनी सार्थक

2

गजल

25 फरवरी 2022
0
0
0

गम गर अपने बतलाएँगेअपने हिस्से क्या पाएँगेहै हाला तो राम भरोसेहम साँसों से मर जाएँगेअपने घर मे बिखरे है जोकैसे किसके घर जाएँगेदोनों हाथों जिम्मेदारीकैसे कुंडी खटकाएँगेउलटे उलटे पग पड़ते हैहै मुश्किल तो

3

गीत

26 फरवरी 2022
0
0
0

कौन मुझमे झर रहा है पतझरो का नाम ले करचल पड़ी पुरनम हवाएँ फिर तनिक आराम ले करथाप देती है दिशाएँ गन्ध वाले जाम ले कररँग बसन्ती बह रहा हैकुछ कथाएं कह रहा हैमौन भी चुप की सकल हीअब व्यथाएँ कह रहा हैआ

4

मुक्तक

27 फरवरी 2022
0
0
0

परस्तिश का सलीका भी तो उसके बाद आया हैखुदा को हूबहू देखा था उसकी शक्ल सूरत मेंलगा कर के गले उसको में सारी उम्र महका हूँफ़रिश्ता जब उतर आया था इक माटी की मूरत मेंमुकेश सोनी सार्थक

5

गजल

3 मार्च 2022
0
0
0

अब बुरे का क्या बुरा हो जाएँगानभ बदल कर क्या धरा हो जाएँगाआस के मोती पिरोना छोड़ देख्वाब है जो क्या तिरा हो जाएँगाजो महक पाया नही मिल कर कभीटूट कर वो क्या हरा हो जाएँगाजी जरा ले आज कल की क्या खबर

6

गजल

23 मार्च 2022
0
0
0

सो सपने थे राह हजारोंपर हम पार हुवे ना यारोजाने कोन कमी थी हम मेंचित है हम खाने में चारोयाद नही है खुद की हमकोचाहे तुम जिस नाम पुकारोदाँव लगे है खुद हम खुद परचाहे जीतो चाहे हारोआज सितारे है गर्दिश में

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए