shabd-logo

ग़ज़ल

6 जनवरी 2020

5353 बार देखा गया 5353

फना करके कई सपने मेरा किरदार ज़िंदा है।।

कहानी में महज अब तो मेरा यह प्यार ज़िंदा है।।


गिरेबाँ तक किसी के हाथ को आने नहीं दूंगा।

तुझे किस बात का डर है तेरा ये यार ज़िंदा है।।


किसी को दोष क्या दूं मै मुकद्दर है यही मेरा।

कि अपना घर जला करके मेरा फनकार ज़िंदा है।।

*गिरीश पाठक*

8449154183


गिरीश पाठक की अन्य किताबें

किताब पढ़िए