गणेश चतुर्थी क्या हैं कैसे मनाते हैं यह आप सब जानते हैं मैं यहां सिर्फ समस्या का समाधान बताऊँगी ! कई लोग गणेश जी को चाहते हुवे भी नहीं ला पाते वैसे तो हम कौन होते हैउन्हें लाने वाले वह खुद ही आतें हैं ! .
कारण कोई भी हो सकता हैं !
1. घर में एक ही औरत हैं और मासिक का समस्या होता हैं !
2 . घर के लोग नहीं मानते !
3. जहां आप रहते हैं रिवाज नहीं हैं !
4. आप का धर्म ! या कुछ भी !
मैं आप को समाधान देती हुईं अच्छे लगे तो जरूरअपनायें !
समाधान
भगवान को जिस में याद करो वह उसमें आते हैं !
1. आप के घर में जो पुरानी मूर्ति हैं उसे धो कर बाहर निकालें और थोड़ी देर उसे बाहर पड़े रहने दें ! उसे पुरे तरीके से ले आएं घर में ! फिर रोजआरती करें , प्रशाद चढ़ाएं ! जितने दिन रखें फिर उसके बाद विसर्जन में घर के बाहर एक बाल्टी रखें और उसमे उसे विसर्जित करें और 1 दिन रहने दें फिर उसे धो कर वापिस मंदिर में रख दें !
2.अगर मासिक की समस्या हैं तो आप मानसिक तोर पर ला सकते हैं ! उन्हें मंदिर में किसी मूर्ति में आवाहन करें की आप इसमें आ जाएं वह आप की प्यार देख कर आप के मूर्ति में आ जाएंगे बाकि आप प्रशाद के लिए बाहर से मंगा कर रख दें और उनसे कहें आप खुद ले! आप की बेटी या माँ बीमार हैं ! आप को कैसी भावना आ रहीं हैं ! मैं कभी उन्हे बाल रूप में देखती हूं ,कभी पिता रूप !
विसर्जन के समय आप उनसे कहें की इस मूर्ति से निकल कर हमारे घर में समा जाओ !
ध्यान कैसे करें ?
.
. . 1. पानी पी कर बैठें ! घर में कहीं भी बैठें !
2. कोई भी गणेश जी का मन्त्रजप करें ! मासिक में भीकर सकतें हैं !
3. दिल पर हाथ रखें और कहें मेरे दिल में आने के लिए धन्यवाद !
4. रुट चक्र उन का स्थान होता है , हमारे चक्रो में उस पर हाथ रखें और कहें इसमें हमेशा रहने के लिए धन्यवाद !
5. अब ऊपर फोटो में दिए हुवे जिस ब्लेसिंग की जरूरत हैं आप को उस अंग पर ध्यान दें ,कल्पना करें ! और देखें उनसे किरणे आ रहीं हैंऔर आप में समा रहीं हैं ! धन्यवाद दें !
मेरे चैनल पर मैंने रोज के मददिताशन और 3 दिक्ष्हा भी दी हैं री लेना .