1. पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2015 खिताब जीता
पंकज आडवाणी ने 27 सितंबर 2015 को ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में आयोजित विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब जीता. यह पंकज आडवाणी का 14वां विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप ख़िताब है.पंकज ने इससे पहले अपना 13वां ख़िताब अगस्त 2015 में कराची में आयोजित विश्व 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीता था. उन्होंने फाइनल मुक़ाबले में चीन के यानि बिंगाताओ को 6-2 से हराया था.
2. मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीता
ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 7 सितंबर 2015 को जापान के सुजुका सर्किट में आयोजित जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीत लिया.
वर्ष 2015 के फार्मूला वन सत्र में ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन का यह आठवां खिताब था. इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया, चीन, बहरीन, कनाडा, ब्रिटेन, बेल्जियम और इटली में खिताब जीत चुके हैं.इसके साथ ही हैमिल्टन ने आयर्टन सेना (ब्राजील) के 41 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
3. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ फ्रैंक टायसन का निधन
विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक टायफून के नाम से मशहूर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ फ्रैंक टायसन का 27 सितंबर 2015 को ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट स्थित एक अस्पताल में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
टायसन का जन्म 6 जून 1930 को फर्नवर्थ, लंकाशायर में हुआ था. उन्होंने डरहम यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की पढ़ाई की.
टायसन ने अपने पूरे करियर में 1200 से ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 30 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था.
4. केंद्र सरकार द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न पर विचार हेतु समिति का गठन
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने सितंबर माह के चौथे सप्ताह में यह स्पष्ट किया कि सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न पर दोबारा विचार करने हेतु एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था.सात सदस्यीय इस समिति को बी एस बस्वां की अध्यक्षता में 12 अगस्त 2015 को गठित किया गया.
(समिति सदस्य)
बी एस बस्वां (अध्यक्ष)
बी एन नवालावाला
डॉ हरी प्रताप गौतम
डॉ अनिल सहस्रबुद्धे
प्रोफेसर पीटर रोनल
डिसूज़ा बी महादेवन
एम पी तन्गिराला (सदस्य-सचिव, यूपीएससी)
5. खगोल विज्ञान अनुसंधान हेतु समर्पित भारत का प्रथम उपग्रह ‘एस्ट्रोसैट’ प्रक्षेपित
खगोल विज्ञान अनुसंधान हेतु समर्पित भारत का प्रथम उपग्रह ‘एस्ट्रोसैट’ (Astrosat) का 28 सितंबर 2015 को सफल प्रक्षेपण हुआ. इसका प्रक्षेपण श्री हरि कोटा (आंध्र-प्रदेश) प्रक्षेपण केंद्र से किया गया.
‘एस्ट्रोसैट’ का प्रक्षेपण पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीकल सी-30 (पीएसएलवी सी-30) के ज़रिए किया गया. ‘एस्ट्रोसैट’ के प्रक्षेपण के साथ ही भारत; अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और जापान के बाद ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया. एस्ट्रोसैट की मदद से ब्रह्मांड को समझने में मदद मिलेगी.
6. विश्व पर्यटन दिवस : 27 सितम्बर
विश्व स्तर पर 27 सितम्बर 2015 को पर्यटन दिवस मनाया गया.यह दिवस प्रत्येक वर्ष 27 सितम्बर को मनाया जाता है,इस वर्ष का उद्देश्य लोगों को पर्यटन के महत्व के प्रति जागरूक करना है.वर्ष 2015 के लिए इस वर्ष का विषय “वन बिलियन टूरिस्ट वन बिलियन ओपौर्चुनिटीस” निर्धारित किया गया.वर्ष 2015 के आधिकारिक महोत्सव की मेजबानी बुर्किना फासो करेगा.
7. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कारों की घोषणा
विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने 26 सितंबर 2015 को शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कारों की घोषणा की. मंत्रालय द्वारा सात विभिन्न क्षेत्रों में 11 वैज्ञानिकों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गयी.
बंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस के बालासुब्रमण्यम गोपाल, इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (आईसीआरआईएसएटी) के राजीव कुमार वार्ष्णेय को जैव विज्ञान के क्षेत्र में पुरस्कार के लिए चुना गया.
आईआईटी कानपुर से योगेश जोशी को इंजीनियरिंग विज्ञान के क्षेत्र में पुरस्कार के लिए चुना गया.
ज्योतिरंजन श्रीचंदन को पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और ग्रह विज्ञान के क्षेत्र में पुरस्कार हेतु चुना गया.
मुंबई की विदिता वैद्य को स्वास्थ्य विज्ञान श्रेणी में पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.
शारीरिक विज्ञान वर्ग में विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान राष्ट्रीय संस्थान, भुवनेश्वर से बेदंगदास मोहंती एवं टीआईएफआर केंद्र, मुंबई से मंदर देशमुख चयनित किये गये.
पुणे की राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला से डी श्रीनिवास रेड्डी एवं जादवपुर की इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ़ साइंस से प्रद्युत घोष को रासायनिक विज्ञान श्रेणी के तहत पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.
8. सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस ने ग्वांगजू महिला युगल ख़िताब जीता
सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस ने 26 सितंबर 2015 को ग्वांगजू ओपन टेनिस ख़िताब जीता.वर्ष 2015 में यह सानिया का सातवां एवं हिंगिस के साथ छठा ख़िताब है. इससे सानिया एवं हिंगिस की जोड़ी ने मार्च 2015 से अब तक खेले गये 13 मैचों में छह जीते हैं. जीते गये ख़िताब हैं, इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विंबलडन, यूएस ओपन तथा ग्वांगजू.
9. मेघालय में सबसे लम्बे समय तक विधायक रहे होपिंग स्टोन लिंग्दोह का निधन
मेघालय में सबसे लंबे समय तक विधायक रहे होपिंग स्टोन लिंग्दोह का 26 सितंबर 2015 को शिलांग के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे.उन्होंने मेघालय में यूरेनियम खनन के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
लिंग्दोह, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष थे. उन्होंने यूरेनियम खनन के अतिरिक्त खासी-जैंतिया जनजातियों के लिए अलग राज्य की लड़ाई भी लड़ी. वे वर्ष 1972 से 2015 तक लगातार विधायक पद पर रहे तथा कोई चुनाव नहीं हारे. वे वर्ष 1977 में अल्पावधि के लिए सांसद भी रहे.
अधिक जानकारी के लिए लोगिन करें www.onlinexams.in/blog