shabd-logo

ज्ञान

11 मई 2016

168 बार देखा गया 168
featured image

मित्रों ,
ज्ञान तीन प्रकार का होता है | आध्यात्मिक ज्ञान, आधिदैविक ज्ञान, तथा आधिभौतिक ज्ञान |
आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमें एकान्त में बैठकर अपनी आँखों को बन्द करके गुरु मन्त्र अथवा कोई भी छोटा सा मन्त्र रुपी सीढ़ी के सहारे अपनी चेतना को ऊपर से नीचे अर्थात् जाग्रत अवस्था ,स्वप्नावस्था, सुषुप्तावस्था , तुरीयावस्था, तुरीयातीत अवस्था एवं ब्राम्ही आदि अवस्था मे उतार कर अखण्ड आनन्द का अनुभव करना चाहिये |

आधिदैविक ज्ञान प्राप्त करने के लिये हमे अपनी जीवनचर्या मे प्रतिदिन कम से कम आधा घण्टां पैंतालिस मिनट एकान्त स्थान में बैठकर रामचरित मानस , गीता , दुर्गासप्तशती , शिवचालीसा दुर्गा चालीसा हनुमान चालीसा आदि धार्मिक ग्रंथों का पाठ करके तथा अपने माता - पिता की सेवा करके , भगवान की पूजा करके अपने से बड़ो का आदर सम्मान एवं छोटो को प्यार सहानुभूति आदि के द्वारा आधिदैविक ज्ञान को बढ़ाना चाहिए |

आधिभौतिक ज्ञान ऐसा होना चाहिए जिससे प्रकृति का संरक्षण हो , मनुष्य का एवं समस्त जीव जन्तुओं का कल्याण हो |

किताब पढ़िए