shabd-logo

है शब्द की शुरुआत देखो,

13 सितम्बर 2021

11 बार देखा गया 11
है शब्द की शुरुआत देखो,
है बादलो का नाद देखो,
वक्त ने बदली जो करवट,
है वक्त की बिसात देखो।।

तुम भूल मत की तू ही है,
कम नही किसी से भी,
हुंकार भर की चल पड़े,
है तारो की झंकार देखो।।

निःशब्द अब रहो न तुम,
आवाज़ दो आवाज़ दो,
है बादलो का नाद देखो,
है शब्द की शुरुआत देखो।।

Abhishek charan की अन्य किताबें

किताब पढ़िए