shabd-logo

हश्र

17 मार्च 2019

90 बार देखा गया 90

हश्र

✒️

ओस के नन्हें कणों ने व्यंग्य साधा पत्तियों पर,

हम जगत को चुटकियों में गर्द बनकर जीत लेंगे;

तुम सँभालो कीच में रोपे हुवे जड़ के किनारे,

हम युगों तक धुंध बनकर अंधता की भीख देंगे।


रात भर छाये रहे मद में भरे जल बिंदु सारे,

गर्व करते रात बीती आँख में उन्माद प्यारे।

और रजनी को सुहाती थी नहीं कोई कहानी,

ज्ञान था उसको कणों का ज्यों उरग को रातरानी।

बस यही पहचान पाकर ओस के कण झूमते थे,

चाल गुरु सी देखकर वे वायु के पग चूमते थे।

था नहीं अनुराग उनको रात या फिर वायु से भी,

थे प्रफुल्लित अंधता से ना रही परवाह फिर भी।

बात मीठी रात के घर वायु से करते रहे थे,

वे मगर सूरज हराने, मंत्रणा करते रहे थे।


नीतियों से रात बीती और ऊषा उठ चुकी थी,

वक्त पर ही रवि उठे थे अश्व जोड़ी सज चुकी थी;

स्यंदनों आरूढ़ किरणें कूच करती थीं धरा पर,

और कोसों तक निशा पहचान अपनी खो चुकी थी।


जा चुकी थी रात अब थीं पारियाँ भी कोहरों की,

राज उद्घोषित करें क्या, वायु के मुख सर्दियों की?

जब चटख से रंग लेकर आ गये दिन नाथ गिरि पर,

टाप घोड़ों की उठी बन ज्वाल वर्णी ख़ाक बनकर।

कुछ छटा ऐसी दिखी थी प्रात में रविवार के, महि,

प्राण सूखे शीत के जैसे निरख व्यालारि को अहि।

अस्थि से वंचित चमू फिर ओस की चिंघाड़ करती,

शूर सी मनभावना में कायरों सी बात करती।

भाप बनकर उड़ चली थी देवगण को याद करती,

नभ-धरा पर खिल उठी पावन प्रभा हुंकार भरती।

...“निश्छल”

1

शहीद की विधवा

7 जुलाई 2018
0
3
3

शहीद की विधवा✒️वीर रस, जन गण सुहाने गा रहे हैंपंक्तियों में गुनगुनाते जा रहे हैं,तारकों की नींद को विघ्नित करे जोगीत, वे कोरे नयन दो गा रहे हैं।ज़िंदगी की राह में रौशन रही वोमाँग में सिंदूर, सर चूनर बनी थी,रात के अंधेर में बेबस हुई अबजिंदगी की नींव है उजड़ी हुई सी।जोग, ना परितज्य वो भी जानती है,पर निर

2

हश्र

17 मार्च 2019
0
0
0

हश्र✒️ओस के नन्हें कणों ने व्यंग्य साधा पत्तियों पर,हम जगत को चुटकियों में गर्द बनकर जीत लेंगे;तुम सँभालो कीच में रोपे हुवे जड़ के किनारे,हम युगों तक धुंध बनकर अंधता की भीख देंगे।रात भर छाये रहे मद में भरे जल बिंदु सारे,गर्व करते रात बीती आँख में उन्माद प्यारे।और रजनी को सुहाती थी नहीं कोई कहानी,ज्ञा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए