बचाव,,,,, बचाव,,,,,,कोई बचाव,,,,,।
अरे रस्सी को पकड़ लो,,,,,।पेड़ पर चढ जाओ,,,,,,।
कोई बचाव मेरी बच्चे को वो डूब रहा है,,,,,,।
मम्मी बचाव,,,,,बचाव,,,,,,।
चीटियों के गांव से बस यही आवाज आ रही थी। हर तरफ पानी ही पानी था। सारे बिल, पेड़, खेत सब डूब गए थे। यहा तक कि चिंटू चीटि का महल भी पानी मे डूब गया था। vo तो अच्छा हुआ चिंटू चींटी के राजमहल के पहरेदारों ने पहले ही बाढ़ के पानी को देख लिया और राजमहल के लोगों को और आस पास के लोगों को बता दिया। जिससे वो लोग समय रहते ऊँची पहाड़ी पर चले गये। नहीं तो वो भी मारे जाते।
लेकिन ऊँची पहाड़ी पर जाके सुरक्षित रहने से कुछ नहीं होता। एक राजा होने के नाते चिंटू चीटि का ये कर्तव्य था कि वो अपने राज्य की डूब रही चीटियों को बचाए। और राजा होने का कर्त्तव्य निभाए।
-------------
राजकुमारी timi और चिंटू चिटा की शादी हुए 10 साल बित चुके है। चिंटू चिटा अब एक बच्चे का बाप भी बन चुका था। जिसका नाम उन्होंने अठन्नी रखा था। अठन्नी अभी 2 दिन का ही हुआ था।
चीटियों के बिल मे सबकुछ बढ़िया चल रहा था। कुछ चीटियां बरसात और ठण्ड के लिए खाना इकट्ठा कर रही थी। चीटियों के बच्चे धूप मे खेल रहे थे, टिड्डी अपना गिटार लेके गाना गा रही थी। तितली भी फ़ूलों के साथ मुस्कुरा रही थी।
इतने मे दूर कहीं से काले काले बदल आने लगे। जिसे देख के चिटापुर के कीड़ों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बादलों को देख के एक चीटि का बच्चा चिल्ला के बोला, वो देखो काले बादल आ रहे है। अब बारिश होगी।
फिर सारे चीटियों के बच्चे और टिड्डीयों के बच्चे बारिश मे भीगने के लिए अपना कपड़ा उतर कर ,केवल चड्ढी पहन के बाहर आ गए।
सब बच्चे खुशी से चिल्ला रहे थे। आज तो बारिश मे भीगेगे। आज तो बारिश मे भीगेगे । बहुत मजा आएगी।
नाचो।
तभी tillu चीटि, जो केवल 3 महीने का था, अपना diper उतार के नचाने लगता है। और तूतलाकर बोलता है। ए तुम लोड भी अपना dipel निताल दो। नहीं तो भीग
डायेगा तो मम्मी मालेगी।
Tillu की बात सुनकर सब बच्चे हसने लगते है। इतने मे बारिश भी शुरू हो जाती है। सब बच्चे बारिश मे भीग भीग के खूब नाचते है। बाकी सारे लोग भी बहुत खुश होते है ,कि चलो बारिश आई। गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली।
अब बारिश को होते 5 घण्टे बीत गए थे लेकिन बारिश अभी भी वैसे ही हो रही थी। जिस बारिश को देख के चिटापुर के कीड़े बहुत खुश थे। अब उनकी खुशी चिंता मे बदल चुकी थी। क्योंकि बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी।