होली के पावन पर्व पर कुछ पंक्तिया शीर्षक है
"कि आ सखी होली खेल े"
1.कि आ सखी होली खेले, कुछ रंग प्यार के, कुछ रंग दुलार के ,कुछ रंग एक दूसरे के साथ के एक दूसरे पे उड़ेले कि आ सखी होली खेले।
2.नफरतो के रंग को, दुनिया के प्रपंचो को , अपने अंदर की बुराइयों को चल यही छोड़ चले , की आ सखी होली खेले..........
3.हँसी, खुशी ,मुस्कुराहट के रंगों को एक दूसरे के संग में घोले, की आ सखी होली खेले.. .....
4.इस अकेलेपन को, जीवन के नीरस रंग को ,इंद्रधनुष जैसे सतरंगी रंगों में रंगेले, की आ सखी होली खेले...................
5.संसार के झमेलों से , दुनिया के मेलो से चल कही दूर चले ,कि आ सखी होली खेले............
6.नफरतो के रंग को,गलतफहमियों से पैदा हुए कड़वे संबंध को प्यार के रंगों में घोले ,कि आ सखी होली खेले........
7.इछारूपी रंग ना कभी पूरा होने वाला है, इसलिए जहा है वही का मजा ले , इतने सारे रंगों को अपने जीवन मे उड़ेले कि आ सखी होली खेले............✍🏻 मयंक शुक्ला✍🏻