🌼सादर प्रणाम 🌼🙏
आशा करते हैं कि आप सभी सकुशल होंगे।
आज की डायरी में हम जीवन के कुछ कड़वे सच लिख रहें हैं, क्योंकि ज्यादा मीठा हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता हैं। यह जीवन जितना मीठा हैं, उससे कहीं अधिक इसकी कड़वी सच्चाई भी हमारे सामने हैं। ये सच्चाई भी हमारे सामने कहीं ना कहीं ज़रूर आती हैं, चाहे हम पसंद करें या ना करें।
तो आइए लिखते हैं कुछ अपने मन की, लिखते हैं इस जीवन जन्म की।
1. जीवन में ऐसे इंसान का मिलना बहुत मुश्किल हैं, जिसे आपकी हर बात पर प्यार आता हो, लगभग ना के समान। लेकिन अगर कोई ऐसा इंसान आपको गलती से भी मिल जाता हैं, तो उसे कभी मत छोड़ना।
क्योंकि समझाने वाले तो मिल जाते हैं, लेकिन समझने वाला करोड़ों में ही कोई मिल पाता हैं।
2. इस जीवन में आप किसी के लिए कितना कुछ भी क्यों ना कर दे, पर अगर एक चीज भी आपने उसके पसंद की नहीं की, तो वह सब कुछ भुला देता हैं, जो भी आपने उसके लिए अब तक किया।
3. कहने को तो किसी को भी अपना कह दो, पर रिश्ता बनाने और निभाने में उतना ही अंतर हैं, जितना कि धरती और आसमान में।
4. वैसे तो इस दुनिया में सब अपने रहते हैं, लेकिन वास्तव में अपना कौन हैं?
इसकी पहचान तो वक्त ही कराता हैं।
5. हमारी निंदा करने वालों और तारीफ करने वालों में से, सबसे ज्यादा सावधान तारीफ करने वालों से रहो।
क्योंकि निंदा हमें आगे के लिए तैयार और तारीफ हमें बेकार बना देती हैं।
6. हर रिश्ता बह जाता हैं, परेशानी में।
कोई साथ नहीं आता हैं, राह तूफानी में।
साथ जन्मों के साथ की बात करते हैं सब,
एक जन्म कोई साथ दे नहीं पाता, इस जिंदगानी में।
7. जाना भी कुछ साथ नहीं, आई भी खाली हाथ हैं।
चंद सांसो की हैं ये जिन्दगी, फिर क्यों इतना अहंकार हमारे साथ हैं।
8. देर से ही सही पर, अपने जीवन में किसी मुकाम पर पहुँच जाना चाहिए, क्योंकि वक्त के साथ दुनिया खैरियत नहीं हैसियत पूछने लगती हैं। दिल का अच्छा इन्सान भी बेकार हो जाता हैं, अगर वह कामयाब ना हो तो।
9. जिसने ये सांसे दी हैं, राहें भी वो देगा
तू चलता-चल मुसाफिर, तू मंजिल को पा लेगा
10. भले ही, हाथों की लकीरों में होता हैं, हमारा कल
पर उन लकीरों को हम बदल सकते हैं,
अगर हम प्रयास करें हर पल।
11. ऐ जीवन पथ के राही,
तुम हार ना मानना किसी क्षण भी
यह परेशानी नहीं हो सकती, तुमसे बढ़कर कभी
हम से बढ़कर कुछ भी नहीं,
हमसे बढ़कर तो ये परेशानियाँ भी नहीं,
जिन्हें हम खुद से बड़ा समझते हैं।
चलिए चलते हैं, आज के लिए बस इतना ही। आज की डायरी की बातें यहीं पर समाप्त होती हैं। हम कल फिर आएंगे कुछ अच्छी बातों के साथ।
✍️राधिका..🙏
🌻वासुदेवाय नमः🌻