कहानी एक जादुई फल की है । जिसके द्वारा प्रेतों को संतान का सुख मिलता था । और उनका वंश चलता था पर एक बार एक राजा ने उस फल को संतान प्राप्ति हेतु अपनी रानी को दिया फिर सुरु हुआ राजमहल में रहस्यमयी घटनाओं का सिलसिला । तथा वह राजा किस तरह अपनी महल की रहस्यमयी घटनाओं का हाल ढूढ़ता है और उसके बाद नई नई घटनाएं सामने आती हैं और प्रेत किस तरह धरती पर हमला कर देते है जिसके साथ नरक का द्वारपाल होता है जो प्रेतों का देवता होता यह आप कहानी के सभी चरणों में पढ़ते रहेंगे और रहस्यमई घटनाओ से आप रोमाचित होते रहेंगे ।
11 फ़ॉलोअर्स
13 किताबें