हॉरर थीम एक रहस्यमई कहानी है जिसका पात्र एक छोटी लड़की है जो अपनी उत्सुकता वश दूसरी दुनिया में पहुंच जाती हैं और दूसरी दुनिया का रास्ता एक रहस्यमई हवेली से होकर गुजरता है दूसरी दुनिया में पहुंचकर उसे भिन्न भिन्न प्रकार के निशाचरो से उसका सामना होता है उसके साथ एक परी भी होती है जो उसका हर जगह साथ देती है वह दुनिया निशाचरों की दुनिया होती है जहां पहले परिया लोगों के लिए स्वप्न बुना करती थी वहां अब निशाचरो का कब्जा हो गया है और वह लोगों को स्वप्न में ही खा जाते हैं तथा परी की एक बहन भी निशाचरों के कब्जे में होती है जिसको वह लोग छुड़ाते हैं और उसके बाद कई रहस्यमय घटनाओं का सामना होता है ।। आप पढ़िए आनंद लीजिये कमेंट करके अवश्य बताये कैसी लगी आपको कहानी धन्यवाद
11 फ़ॉलोअर्स
13 किताबें