shabd-logo

कौन सा हम मरे जा रहे

15 नवम्बर 2021

24 बार देखा गया 24

नंदकिशोर वो नंदकिशोर .....नंदकिशोरवा... ई लड़का सुनता ही नही है बस जब से शहर से आया दिन भे मेहरारू के अचरा में घुसा रहे ...बड़बड़ाते और बुदबुदाते हुए रामधनी भैस के लिए चारा काटने लगे चारो तरफ के शोर के बीच चारा मशीन की आवाज दबी जा रही थी....घर के अंदर से तब तक नंदकिशोर बाहर आ गया था ...हाँ बाबू काहे बुला रहे...चलो हटो हम काट रहे चारा ...दुई मिनेट सबर नही कर सकते कौन सा हम मरे जा रहे थे आ ही तो रहे थे ...रामधनी अंदर ही अंदर मुस्कराए और मशीन छोड़ के हट गए ...कुछ भी हो बेटवा चिंता करता है ....

रामधनी लेटने की सोच ही रहे थे कि बाहर माइक पर आवाज सुनाई दी...जिन जिन घरन में बाहर से लड़का बच्चा आये है वू बड़े अस्पताल में जांच करा लें .....कोरोना महामारी फैली है...सब की जांच होना जरूरी है......नंदकिशोर को भी दो तीन दिन से खांसी आ रही थी जुकाम भी था सोचा चलो इसी बहाने फ्री की दवा मिल जाएगी ...जल्दी जल्दी मुहं हाथ धोकर जांच के लिए निकल पड़ा....

शाम के करीब 4 बजे रामधनी के घर के सामने एम्बुलेंस आ कर रुकी चार डॉक्टर मशीन लेकर आये थे ...रामधनी को देखते ही बोले नंदकिशोर तुम्हारा लड़का है न ?? उसे कोरोना हो गया है अब वू अस्पताल में ही रहे...तुम सबन भी जांच कराओ...बिना कोई मौका दिए बहु और रामधनी की जांच की गई पर सब नार्मल था...कुछ हिदायत देकर डॉक्टर वापस जाने लगे रामधनी ने  गिड़गिड़ा के पूछा साहब कोई डरने वाली बात तो नही हमार लरिका ठीक तो हो जाई ...डॉक्टर बिना कुछ बोले उसके कंधे पर हाथ रख कर वापस चले गए 

शाम को रामधनी बाहर बैठे थे देखे तो बहु दरवाजे की देहरी पर दियाँ जला रही थी ..रामधनी के बिना पूछे ही बोल पड़ी...बाबू चिन्ता न करिहै कॅरोना माई के नाम के दिया जलाय दिहिन है ....सब ठीक करिहै माई ...

सुबह चार बजे गली एम्बुलेंस के सायरन से गूंज उठी घर के सामने ही आकर खड़ी हुई गाड़ी रामधनी सामने खड़े थे एम्बुलेंस से कुछ लोग नंदकिशोर की लाश उतार रहे थे बिल्कुल पन्नी में लिपटी थी लाश रामधनी धम से जमीन पर बैठ गए बहु पीछे ही खड़ी थी गिर कर बिहोश हो गयी थी.....

आज नंदकिशोर को गुजरे 10 दिन हो गए थे रामधनी झुकी कमर के साथ चारा मशीन से चारा काट रहे थे जिसकी आवाज पूरे गली में गूंज रही थी जैसे एक साथ कई शरीरों को काटा जा रहा हो....तभी बहु मालती की आवाज नंदकिशोर के कान में पड़ी हां बाबू ...चलो हटो हम काट रहे चारा ...दुई मिनेट सबर नही कर सकते कौन सा हम मरे जा रहे थे आ ही तो रहे थे.....

(कोरोना महामारी है अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे)

#कोरोना #देवशर्मा

1
रचनाएँ
कोरोना
0.0
कोरोना आपदा के समय लिखी कुछ रचना

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए