जीवन में संगीत का एक बहुत बड़ा महत्व है जिससे जीवन में अकेलापन भी दूर कर जा सकता है अगर हम संगीत की साथ-साथ अपना जीवन जीते हैं तो शायद बहुत सी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं जैसे अकेलापन या बेचैनी या मन का न लगना बहुत सी और भी बातें हो सकती है जो हमारे संगीत से दूर हो सकती हैं इसीलिए जीवन में संगीत का अपना एक अलग महत्व है और मानवता जीवन में तो संगीत का महत्व है हम सभी कहीं ना कहीं किसी भी तरह संगीत सुनते ही रहते हैं। संगीत का महत्व तो जीवन के साथ और जीवन के बाद भी रहता है
9 फ़ॉलोअर्स
144 किताबें