आसान हिंग्लिश भाषा में लिखी इस पुस्तक में रोगो के लक्षण, शारीरिक परीक्षा,रोगोंकी समस्त जानकारी, रक्तादि की जांच, सामान्य क्लिनिकल प्रोसिजर एवं औषधियों का विस्तृत वर्णन है। द्वितीय वर्ष के चिकित्सा विद्यार्थियों , जनरल प्रैक्टिशनर्स, पेरामेडिकल एवं आयुष के लिए ये पुस्तक एक पथ प्रदर्शक का का काम करेगी।