shabd-logo

संकल्प राष्ट्रनिर्माण

16 नवम्बर 2021

18 बार देखा गया 18

संकल्प राष्ट्रनिर्माण

मैं असत्य के आगे,
हरगिज़ नहीं झुकूंगा।
मैं नेताओं की करतूतें,
जन जन की पीर लिखूंगा।

अंधा करके चश्मा देते,
चश्मा दे करते अंधा।
राजनीति को देशसेवा नहीं,
बना लिया है धंधा।

आए थे जो चोर भगाने,
वो खुद चोर भयंकर हैं।
उल्टा सीधा सीधा उल्टा,
करते न्यूज़ के एंकर हैं।

डरी हुई कलमों के मालिक,
मुझे सिखाते हैं लिखना।
लिखना सीखा और सीखूंगा,
मैं नहीं सिखूंगा बिकना।

नफरत की झाडियाँ सूखेंगी,
मोहब्बत फूल लहराएंगे।
होठों पे भारत माँ की जय होगी,
शान से ध्वज तिरंगा फहराएंगे।

मैं हूँ विशाल तुम भी विशाल,
दुश्मन के काल नफरत के काल।
मेरा देश रहे सदा खुशहाल,
यही चाहते भारत माँ के लाल।

रचनाकार-: कवि विशाल श्रीवास्तव

4
रचनाएँ
जिंदगी
0.0
यह पुस्तक सभी मानवों में एक नव ऊर्जा का संचार करने का काम करेगी। कहीं इसके लेख आपको भावुक कर देंगे तो कहीं मौज भी देंगे तो खूब हंसाएंगे भी। काव्यात्मक शैली में कवि विशाल श्रीवास्तव द्वारा रचित यह पुस्तक प्रेम को सामाजिक तौर पर जोकि वर्तमान स्थिति पर सटीकता दर्शा रही होगी ऐसी रचनाओं से परिपूर्ण होगी। आशा करता हूँ कि मेरी पुस्तक आपको बहुत पसंद आएगी। लेखक कवि विशाल श्रीवास्तव

किताब पढ़िए