shabd-logo

खामोशियों से दोस्ती

11 सितम्बर 2022

11 बार देखा गया 11

खामोशियों से दोस्ती कुछ गहरी है मेरी और इश्क के मामले में जिंदगी कुछ खास नहीं है मेरी जिंदगी में इश्क जिससे भी किया कमबख्त सब ने गलत ही समझा और किसी को समझाने से अच्छा है कि खुद ही समझ जाएं जिसको जिंदगी भर तुम साथ देने की सोचते हो वह इंसान अगर तुम्हें गलत समझे तो फिर उसको समझा दें कि हां भाई मैं ही गलत हूं तुम से ही हो क्योंकि सभी को यह हर बार बताना जरूरी नहीं की खामोश कल में एक आज भी जी रहा है जो तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी देख रहा है और उस इंसान को तुम्हारी कदर ना हो तो फिर तुम उसके कभी करीब हुए ही नहीं और जिसको जो समझना था अब समझ लिया अब यह खामोश कलम से जुबान रहेगी कि किसी को इस दिल में जगह नहीं देंगे जिस तरह से जिंदगी गुजरी है ना खुद अंदर से टूटी हुई कलम हूं मैं और लिखने में कुछ खास नहीं क्योंकि खुद ही टूटा हूं मैं और सवालात कुछ इस कदर सामने आए हैं बिखर कर आंसू मेरी आंखों से समूह समंदर बनाए हैं और क्या बताऊं अपने बारे में कि खामोश कलमें में कुछ कहती नहीं सुनने वाला चाहिए यह रात भर अकेली हो या बड़ी करती हैं और किसी को अपना दर्द क्यों बताएं और जब से खामोशियों से दोस्ती हुई है एक्स कौन सा मेला है अक्सर टूटा तो मैं कई जगह से हूं पर कभी किसी को बताया नहीं कभी इश्क में धोखा कभी दोस्तों ने साथ छोड़ा तो कभी अपनों ने साथ छोड़ा और लिखने का शौक तो एक समान एसे था अब तो कल मैं खुद ब खुद लिखा करते हैं बस हाथों में आने दो इनको यह हर बार सच ही लिखा करते हैं और राजधार बड़े हैं इस जिंदगी में सब से बच कर रहना तुम्हारी कमियां बड़े लोग जानते हैं और अगर किसी दिन उन्होंने तुम्हारी कमियां देखकर तुम्हें अर्श से फर्श तक ना पहुंचाएं इस खामोश कलम को तोड़ देना तुम अगर किसी को ना जोड़ सको ना तो उसको तोड़ना भी कभी ना

Akhil kumar की अन्य किताबें

किताब पढ़िए