shabd-logo

किताब प्रेमियों के लिये

28 नवम्बर 2021

60 बार देखा गया 60

क्या आप किसी भी रूप में किताबों से सम्बंधित हैं? मसलन एक लेखक के तौर पर, एक पाठक के तौर पर, एक प्रकाशक के तौर पर, एक समीक्षक या एक बुकसेलर के तौर पर.. तो यह पोस्ट आपके लिये ही है।

अब चूंकि एक लेखक होने के नाते मेरी फोन के आसपास ज्यादातर चर्चा किताबों से सम्बंधित होती है तो खासकर फेसबुक का एआई सिस्टम कीवर्ड डिटेक्ट करके मुझे बुक पब्लिशिंग के स्पांसर्ड एड दिन भर दिखाता रहता है.. मतलब जाने कौन-कौन से पब्लिकेशन अपने-अपने पैकेज लिये नमूदार होते रहते हैं कि बस हमसे अपनी किताब छपवा लीजिये। अक्सर मैं उन पोस्ट के कमेंट्स देखता हूँ तो जाने कितने बेकरार लेखक वहां छपने के लिये मचल रहते हैं.. देख कर एक चीज समझ में आती है कि इस देश में शायद पाठकों से ज्यादा लेखक हो चुके हैं लेकिन सही किक से महरूम हैं।

अब चूंकि खुद की फील्ड यही है तो किताबों से सम्बंधित तमाम ग्रुप्स में एड भी हूँ जहां दिन भर किताबों से सम्बंधित पोस्टें होती रहती हैं। कुछ ग्रुप्स में तो पचास हजार तक लोग मौजूद हैं... लेकिन एक कमी मुझे फिर भी लगती है कि ज्यादातर या लगभग सभी ग्रुप्स में पोस्ट सिर्फ रीव्यू टाईप्स ही होती हैं जबकि इनका उपयोग लेखकों और प्रकाशकों के नजरिये से प्रमोशन के सिलसिले में भी होना चाहिये था।

मेरी लिस्ट में ढेर से लेखक भी मौजूद हैं, जो अपनी किताब पब्लिश होने पर पोस्ट करते हैं लेकिन उनकी पोस्ट पर गिनती के लाईक कमेंट्स होते हैं, जिससे अंदाजा होता है कि या तो उनकी फ्रेंडलिस्ट बहुत छोटी है या फिर उन पोस्टों में दिलचस्पी रखने वाले गिनती के होते हैं। देख कर थोड़ा बुरा लगता है, शायद एक वजह इसकी यह भी है कि मेरी भी इस तरह की पोस्टों को कम ही लोग एकनाॅलेज करते हैं।

इन तीनों ही बातों को ध्यान में रखते हुए एक ग्रुप बनाया था जिसमें ऐसे तमाम लोगों को साथ में जोड़ा जा सके जो किसी न किसी तरह किताबों से सम्बंधित हों.. मसलन किताब पढ़ने वाले, लेखक, समीक्षक, पब्लिशर या बुकसेलर... जहां लोग किताबों के बारे में जान सकें, किताबों की समीक्षा कर सकें, अपनी किताबें लांच, प्रमोट कर सकें, प्रमोशनल प्रोग्राम के सहारे कुछ लोगों को गिफ्ट के तौर पर फ्री किताबें उपलब्ध करा सकें ताकि उनका प्रचार हो सके।

तो हजरात, अगर आप भी किसी भी तौर पर किताबों से कोई रिश्ता रखते हैं, तो यह ग्रुप आपके लिये है.. यहां मेरी भी सौ से ज्यादा किताबें आगे पीछे गिफ्ट के तौर पर उपलब्ध कराई जायेंगी।

सबसे बढ़ कर यह ग्रुप उन लिखने वालों के लिये एक सुनहरा अवसर है जो अपनी किताब छपवाना चाहते हैं। जहां एक पब्लिशर के तौर पर मैं उन्हें गाईड भी करूंगा और पब्लिश होने में मदद भी करूंगा।

ग्रुप का लिंक यह रहा 👇

हिंदी बुक रीडर्स     

1
रचनाएँ
Ashfaq Ahmad की डायरी
0.0
यह कोई किताब नहीं है, हाँ, इसे मेरे लेखों का संकलन कह सकते हैं जो मैं इधर-उधर लिखता रहता हूँ। बहुत से जानने वालों के लिये इसमें काफी सूचनायें हो सकती हैं।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए