shabd-logo

कोशिश

12 अक्टूबर 2021

19 बार देखा गया 19

कोशिश 

सास और जेठानियों के सितम सहते हुए उसने हर बार अपने आप से वादा किया था कि वह अपनी बहू को बेटी से ज्यादा प्यार देगी
बेटे की शादी में उसने अपनी सारी फिक्स डिपॉजिट तुड़वा के बहू के लिए कपड़े और गहने बनवाए थे. सौ तरह के शगुन किए थे. हर रस्म चाव से पूरी की. रसोई की शक्ल तो दो महीने नहीं देखने दी.
अंदर बैड पर लेटे देख उसने बड़े लाड से पूछा – बेटे ठीक है न. कुछ दुख तो नही रहा.
वह चौंक कर उठ कर बैठ गई – नहीं मम्मी जी.
उससे रहा नहीं गया. तुलसी, लौंग और इलायची डाल कर चाय बनाई. और बहू को देने के लिए गई. अंदर बहू पता नहीं किस सहेली से बता रही थी – इतनी मीठी बातें करती हैं कि पूछ मत. पक्का कोई तगड़ा प्लान बना रही है. वरना सास ऐसी………… मुझे तो डर लग रहा है.
वह फिर भी कप लेकर अन्दर आ गयी थी. गलतफहमी दूर करने क

अन्य डायरी की किताबें

jain rajsulo

jain rajsulo

कोशिश अधूरी क्यों ? बहू को समझाने का एक जतन और.

13 अक्टूबर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए