shabd-logo

लोग और रिश्ते

12 दिसम्बर 2021

51 बार देखा गया 51

कुछ 'लोग' हैं

कुछ 'रिश्ते' हैं

मैंने दोनों को

अलग-अलग ढूँढा

सभी रिश्तों में 'लोग' मिले

और

'लोगों' में मिले

कुछ नायाब रिश्ते

मिलते ही रहे अनवरत

लोगों में रिश्ते

मिलती रही संवेदनशीलता

करुणा,अपनेपन की उष्णता

लोगों में,

और

खून के खूनी रिश्ते

फीके पड़ते गये

टूटते गये

सूखते गये।

-अनिल मिश्र,प्रकाशित

अनिल कुमार मिश्र की अन्य किताबें

ममता

ममता

बहुत सुन्दर सृजन

13 दिसम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए