मेरे लिए पर्याप्त है ( लघु )
पूरा रास्ता,
नहीं मालूम;
वांछनीय गंतव्य, जहां जाना है,
नहीं मालूम;
एक बार में, एक कदम संभाल लूं, तो मेरे लिए काफी है।
सीधा,
नहीं मालूम;
कुछ कुछ उलटा,
दिखता रहता है;
उसी उलटे से स्वयं को बचा लूं, तो मेरे लिए काफी है।
पूरा ज्ञान,
नहीं मालूम;
जितना भी समझ में आता है;
उतना ही संभाल लूं, तो मेरे लिए काफी है।
उतना ही जीवन में उतार लूं, तो मेरे लिए काफी है।
उदय पूना