*गहराई की छिपी वर्जनाओं के स्वर*
( "स्वयं पर स्वयं" से )
मैं भटकता रहा
मैं भटकता रहा;
समय, यूं ही निकलता रहा;
मैं भटकता रहा।
उथला जीवन जीता रहा;
तंग हाथ किये, जीवन जीता रहा।
न किसी को, दिल खोल कर अपना सका;
न किसी का, खुला दिल स्वीकार कर सका;
न आपस की, दूरी मिटा सका;
न सब कुछ दे सका, न सब कुछ ले सका;
अच्छा सम्बन्ध तो बहुत चाहा;
पर कीमत चुकाने से, बचता रहा, डरता रहा;
स्वयं को मिटा देने से बचता रहा, डरता रहा।।
मैं भटकता रहा;
समय, यूं ही निकलता रहा;
मैं भटकता रहा।
उदय जैन, पूना
9284737432,
.............................
*गहराई छिपे स्वर*
( "स्वयं पर स्वयं" से )
मैं भटकता रहा;
समय, यूं ही निकलता रहा;
मैं भटकता रहा।
न खुल कर, जीवन में कुछ कर सका;
न खुल कर, जीवन जी सका;
न खुल कर, जीवन से भाग सका;
विद्रोह, करना तो बहुत चाहा;
पर कीमत चुकाने से, बचता रहा, डरता रहा;
स्वयं को मिटा देने से बचता रहा, डरता रहा;
मैं भटकता रहा;
समय, यूं ही निकलता रहा;
मैं भटकता रहा।
उदय जैन, पूना
9284737432
. . , , * * , , ..
यह किस्सा है मेरे जीवन का;
जानता हूं, यही किस्सा है अनेकों का;
हम इतना तो जानलें कि मैं स्वयं को जानता नहीं;
मैं स्वयं से जुड़ा नहीं;
मैं वास्तविकता से जुड़ा नहीं;
क्या करना है जानता नहीं;
मैं कुछा भी करता रहा;
मेरे जीवन में कुछ भी होता रहा;
मैं भटकता रहा;
समय, यूं ही निकलता रहा;
Uday Poona