shabd-logo

मेरी अजीब लव स्टोरी

20 सितम्बर 2022

15 बार देखा गया 15

बहुत पहले की बात है मैं अपनी BA +govt iti की पढ़ाई पूरी करके नौकरी की तलाश में अपने गांव से बाहर शहर गया। वहां मुझे एक कंपनी मैं' fettar operater' जॉब मिली। फिर मैंने वहां एक कमरा किराए पर लिया। और जहां मैंने कमरा लिया था ।वह मकान 4 मंजिला था। मैं सबसे ऊपर की मंजिल में रहता था। एक दिन शाम के टाइम में ऐसे ही छत पर घूम रहा था तभी मैंने देखा अपनी बगल वाली छत पर एक लड़की मुझे बहुत देर से प्यार से देख रही थी। मैं भी उसको देखने लगा ।थोड़ी देर बाद वह मुस्कुराई और शर्मा कर चली गई। अगले दिन सुबह मैं अपनी ड्यूटी पर गया जब मैं शाम को ड्यूटी से वापस आया तो मैं फिर छत पर गया। तो मैंने देखा वह लड़की फिर वहीं पर थी। ऐसे ही रोज शाम को मैं छत पर जाने लगा और वह भी अपनी छत पर आने लगी। काफी दिनों तक यह सिलसिला हम दोनों का ऐसे ही चलता रहा। पता नहीं मुझे क्या हो रहा था हर वक्त हर टाइम उस लड़की का चेहरा मेरी आंखों के सामने रहने लगा। मैं उसको बहुत प्यार करने लगा था। फिर मैंने उसका नाम जानने की कोशिश की, उसका नाम xyz था ।वो BSC secund year में पढ़ती थी। जब  वो शाम को अपने कोचिंग से आती। तो  में भी अपनी ड्यूटी से आते। टाइम रास्ते में उसका इंतजार करता। और उसको देखता। पर कभी उससे बात करने की हिम्मत नहीं हुई ,एक अजीब सा डर था। मेरे दिल में, एक दिन उसने मुझे अपने कोचिंग के बाहर मिलने के लिए बुलाया। मुझे लगा शायद वह भी मुझसे कुछ कहना चाहती है। जो मैं चाहता हूं। और मैं अगले दिन पहले ही उसके कोचिंग के बाहर जाकर खड़ा हो गया।,,,,,,,,,,,,,,,,,🖊🖊🖊next part,

SUMIT KUMAR की अन्य किताबें

किताब पढ़िए