shabd-logo

मेरी कविता

12 सितम्बर 2021

28 बार देखा गया 28
मासूम सी हंसी उसकी जाने क्या कमाल करती है
मां के ज़ख्मों पे दवा का काम करती है
बचाए वो बद्नजर से काले टीके से काम करतीं हैं
आंचल में छुपा लेती है जब दुग्ध पान कराती है

मासूम सी हंसी उसकी जाने क्या कमाल करती है
उसकी एक हंसी के लिए दिल और जान कुर्बान करतीं हैं
कोख में रख नौ महीने पल पल दर्द वो सहती है
जीने की परवाह किए बगैर मौत से लड़ जाया करती है 
तेरी हंसी के लिए दिलो-जान लुटाया करती है
मासूम सी हंसी उसकी जाने क्या कमाल करती है 
मां के ज़ख्मों पे दवा का काम करती है

                     प्रिया ✍️✍️
Shailesh singh

Shailesh singh

बेहतरीन रचना

12 सितम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए