मन की व्यथा एक ऐसी औरतो की कहानी है ,जो हमेशा अपने मन से ही बाते करती रहती है । यहॉ तक कि वो अपने ऑसुओ को भी अपने तक छिपाकर रखती है , अपना वो दर्द किसी के साथ नही बॉटती, इस नोवेल मे एसी 10औरते है ,जिनकी मन की व्यथा को बताने की कोशिश की गई है ,कहॉ जाता है कि लडकियो के साथ ससुराल मे अत्याचार हुआ करता था ,मगर आज भी कई घरो मे लडकियो के साथ अत्याचार हो रहे है ,पर इन कहानीयो मे हर चीज है ,अत्याचार भी है ,प्यार भी है ,और कई अनसुनी बाते भी है ,तो आइये देखते है इस कहानी मे क्या-क्या ड्रमा होता है । Read less
3 फ़ॉलोअर्स
3 किताबें