मोदी जी नें पूरे देश को स्वक्छ्ता अभियान में सहयोग देने की अपील की है, उन्होने खुद भी इस अभियान को सफल बनानें के लिय मेहनत की है, देश के सभी जनता का दाइत्व है देश को सॉफ रकना लेकिन जनता के साथ साथ सरकार को भी कुछ व्यवस्था करनी होगी ताकि जनता के द्वारा इस अभियान को सफल बनाने में प्रोत्साहन और सहयोग मिल सके, सरकार द्वारा सभी टी वी चैनलों पर इस अभियान की सफलता के लिय जोर सोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, आपने भी सुना होगा।
सुखिया भैया अपनी मन की करतें हैं जहां मन किया वहीं सौंच कर दी.......लेकिन सरकार ने कभी सोचा है कि सुखिया भैया अपनी मन की क्यों करतें हैं, दिल्ली एन सी आर में मैने अनुभव किया है आपने भी किया होगा, मीलों की दूरी पर बड़ी मुस्किल से कोई सौचाल्य मिलता है वो भी ऐसी जिसमे आप सौच नहीं कर सकतें, इस इस्थिति में सुखिया भैया क्या कोई भी अपना कपरा खराब करने के बजाय अपने मन की हीं करेगा।
इन गंभीर समस्याओं के रहते हुये स्वकच्छ भारत की कल्पना कैसे कर सकतें हैं, इस लिय सरकार को उन आवस्यक जरूरतों को पूरा करना चाहिय तभी जनता से भी किसी प्रकार की उम्मीद रखनी चाहिय, साधनों का आभाव होते हुये भी मोदी जी के अपील पर देश की जनता जिस तरह से जागरुकता दिखाई है वो काबिलेतारीफ है उम्मीद है देश की जनता इसी तरह देश को सॉफ रखनें में सहयोग करतें रहेंगें और सरकार भी उन अवसायक् जरूरतों को पूरा करने की कोशिस करेंगें।