shabd-logo

न नाम मेरा दिल पर लिखना .

5 अक्टूबर 2015

213 बार देखा गया 213

न नाम मेरा दिल पर लिखना न आँखों में मुझे बसा लेना 


किसी से जब अपने प्यार का इजहार किया तो बो हमसे कुछ यं ही बोले थे । 


पर मेरे कहने का ढंग ये हे । 





न रखना दिल के पहलु में 

न कोई कहानी मुझे बना लेना .


मेरी चंचल मोती आँखों का 

बेनूर नजारा दीखता न .

मेरे लाल गुलाबी होंठो का रंग 

इतना कभी चालकता ना ।

ये तो सब रब की मर्जी हे 

ये तो सब रब की मर्जी हे .

तुम न खिलौना समझ उठा लेना । 

न नाम मेरा दिल पर...................... । 



2
रचनाएँ
amitkumarprajapati
0.0
या तो में ही पागल हूँ

किताब पढ़िए