यूं तो भारत के देवभूमि कहे जाने वाले राज्य उत्तराखंड में घूमने के लिए बहुत सी सुंदर जगह है। लेकिन आज हम आपको था की 5 ऐसी खास और स्वर्ग जैसी सुंदर जगहों के बारे में बताएंगे जहां आकर आपको मानसिक सुकून का अनुभव होगा। दूर तक फैले नरम घास के मैदान, उनके चारो और फैली विशाल हिमालय की बर्फीली चोटिया और उनकी
पहाड़ ी घुमावदार रास्ता हो और हरे भरे जंगल में से गाड़ी हिचकोले खाती जा रही हो तो बड़ा आनंद आता है. दिल चाहता है की गाड़ी चलती रहे और ऊपर और ऊपर. पर अगर इसी रास्ते से जाकर ऑफिस में हाजिरी लगानी हो तो? फिर तो ना हरियाली दिखती है और ना ही रास्ता पसंद आता है. फिर तो कमर दुखती है, सिर चकराता है और रीजनल मै