shabd-logo

परिभाषा मां की

7 सितम्बर 2023

6 बार देखा गया 6
मां की परिभाषा में क्या बताऊं 
बस इतना कहना है 
अगर मैं चांद तो 
मां परी आसमान है

मिले मुझे उनके आंचल का प्यार
 इतना कामना करती हूं
 उनके द्वारा मिले हिम्मत से ही 
हम हर मुश्किलों का सामना करती हूं


 अल्फाजों में बयां नहीं कर सकती
 उनकी ममता को बस जरा सा प्रयास किया है
 क्या पहचान दूं उनकी इस क्षमता को
 सुकून मिलता है उनकी गोद में बस एहसास किया है

मेरी गलतियों पर भी मुस्कुरा दे
 हर ज़ख्म पर मलहम लगाती है 
वह मेरी मां है मेरी खुशी के लिए
 जिनके होठों पर मुस्कान और हथेली पर जान है


2
रचनाएँ
मेरी मां ( कविता संग्रह )
0.0
यह किताब एक कविता संग्रह है इसमें मां की महानता ,उसके फ़िक्र और उसके जज्बात को दर्शाया गया है मुझे पूरा भरोसा है इस किताब को पढ़कर आप लोगों को अपनी मां की याद जरूर आएगी और आप इस किताब को उतना ही प्यार और महत्व देंगे जितना कि बाकी किताबों के देते हैं आभार

किताब पढ़िए