shabd-logo

रास्ता कहां से शुरू करूं ये दुविधा अक्सर रहती है (कविता)

14 फरवरी 2022

22 बार देखा गया 22

रास्ता कहां से शुरू करूं ये दुविधा अक्सर रहती है
मंजिल शुरू करने से पहले ये दुविधा अक्सर रहती है
किताबो की दुनिया से शुरू हो जाती है मंजिल पाने की कहानी
कौन सी किताब पढूं ये दुविधा अक्सर रहती है
यूं तो मौज मस्ती की दुनिया है
कब कब और कहां कहां मौज मस्ती उडाउं ये दुविधा अक्सर रहती है
अगर मंजिल पाने की जिद है तो मंजिल को ही मौज मस्ती समझ लूं
या मौज मस्ती में जिन्दगी गवाकर इसे ही मंजिल समझ लूं
इसी खयालातो में खोया हूं ये दुविधा अक्सर रहती है,
अब समय मेरे पास इतना नहीं है कि मैं समय किसको दूं
मेरे पास एक तरफ परिवार है, तो एक तरफ समाज है
मैं इधर जाउं की उधर जाउं ये दुविधा अक्सर रहती है
परिवार के लिये चला तो कमाने में समय निकल जायेगा
और समाज के लिये चला तो समझाने में समय निकल जायेगा
परिवार के तरफ चला तो समाज बिखर जायेगा
समाज की तरफ चला तो परिवार बिखर जायेगा
क्या करूं क्या नहीं करूं ये दुविधा अक्सर रहती है
मैं जानता हूं कि पल पल मौत मेरी तरफ आ रही है
ये मौत मेरे परिवार मेरे समाज की ओर आ रही है
इसे कैसे रोकू दिनरात ये दुविधा अक्सर रहती है
मेरी मंजिल मेरी अपनी नही है, ये आपकी भी है
अगर तुम भी चलो तो ये राहे आपकी भी है
ये मेरा है, ये तेरा है यह कहना भी नहीं चाहिये
फिर भी कह देती है ये दुनिया ये दुविधा अक्सर रहती है
- कवि लेखक - सिद्धार्थ बागडे

Siddharth Bagde की अन्य किताबें

किताब पढ़िए