Introduction
Reiki के दूसरे स्तर में तभी जा सकते हैं जब आप ने २१ दिन का अभ्यास कर लिया हो और किसी दुसरे को भी स्पर्श से रेकी दी हो ! ईस स्तर में आप को कुछ निशान दिए जायेंगे जिस से आप की शक्ति भी अधिक बड़ेगी और आप दूर से किसी को भी रेकी दे सकेंगे चाहे ऊर्जा लेने वाला आप से कितनी भी दूर हो !
- Reiki symbols
रेकी के तीन निशान हैं ! ये निशान दीक्षा के बिना काम नही करते ! इस लिए इन निशानों को पहले स्तर के लोग प्रयोग नही कर सकते !ये पवित्र निशान होते है ! इन का प्रयोग 3 बार उच्चारण कर के ,सोच कर,कल्पना करके ,या हाथ पे बना के कर सकते हैं! जिसे ऊर्जा भेजनी हैं उसके ऊपर भी बना सकते है !पहले स्तर के बाद आप हाथ लगा कर ऊर्जा दे सकते हैं तो बिना सहमती के तो दे ही नही सकते ! लेकिन दूसरे स्तर में दूर से दे सकते हैं तो इस बात का पूरा ध्यान रखें की किसी को उसकी सहमती के बिना न दे ऊर्जा ! बिना सहमती के ऊर्जा नही दे सकते ये नियम हैं !
होन शा जे शो नेन :-
इसे distance symbol भी कहते हैं ! जैसे हमे कही जाना हो तो हम किसी वाहन से जाते हैं वैसे ही ये उर्जा की ट्रेन हैं , या इसे पूल भी माना जा सकता हैं ये ऊर्जा को भेजने वाले से ,प्राप्त करने वाले तक पहुंचाता है !ये निशान समय के आगे भी काम करता हैं !
होन :-उत्पति स्थान
शा :-चमकदार
जे :-मानवता की और सही दिशा
शो :-मंजिल
नेन :-शांत
इसका पूरा अर्थ हैं ,शक्ति यानि ऊर्जा को निचे ला कर सही दिशा में भेजना और अपने उत्पति स्थान की और सही दिशा में ले जाता है !
२ .से हे की :-
इसे emotional symbol भी कहते हैं ये दाये और बाये दिमाग को संतुलित करता है !
से:- बाहरी वस्तु का मूल
हे की :- मूलाधार चक्र जिसे संतुलित करने की जरूरत हैं
ये निशान भावनाओ से जुड़ा होता है !
हम जिन रूकावटो से अपरिचित हैं उन्हें दूर करता है ! शारीरिक रोग का कारण भावनाओ और मानसिक दशा का असंतुलित होना है !ये निशान इन सब का संतुलन करता हैं !
3.चो कु रे :-
इसे power symbol भी कहते हैं !ये निशान शक्ति को बडाता हैं !
चो :- वक्र रेखा बनाने वाली तलवार
कु :-गहरे में जा कर उम्मीद बनाना
रे :-चमत्कारी शक्ति
इसका अर्थ है ब्रह्माण्ड की शक्तियां यहाँ हैं !
3.sandwich
शक्ति को और बड़ाने के लिए हम sandwich symbol का प्रयोग करते है !
१.चो कु रे
२.से हे की
३.चो कु रे
इस से शक्ति बडती हैं! जिस पार्ट पर ऊर्जा देनी है, उस पर ये sandwich बनाये!
full sandwich
4.21 day practice
इसमें भी पहले स्तर की तरह २१ दिन प्रैक्टिस करनी हैं ! पहले प्रार्थना करनी हैं , फिर जिन २४ पॉइंट पे रेकी दी थी उन्ही पॉइंट्स पे फिर से रेकी देनी हैं ! अब हाथ रख कर नही देनी !हाथो पर तीनो निशान बनाये और हर पॉइंट पे निशान बनाये एक एक कर के और माने की हाथ से रेकी उस पार्ट तक जा रही हैं ! ३ मिनिट रेकी दे फिर अगले पॉइंट पे निशान बनाये third eye से और माने की अब हाथ से उस पॉइंट पे रेकी जा रही हैं ! इस तरह से २४ पॉइंट रोज २१ दिन तक करने हैं !
5 giving reiki to others
दूसरों को दो तरह से रेकी दी जा सकती हैं ,१.तो टच कर के और निशान हाथ पर बना के !२.distance symbol की मदद से distance healing भी दी जा सकती है!
१.आभार करे
२.खुद को सुरक्षित करे
३.रेकी देना शुरू करे!
6.PROTECTION
जब हम दूसरों को ऊर्जा देते हैं तो हमे खुद को सुरक्षित करना होता हैं ! जिससे हम पर उनकी नकरात्मक ऊर्जा का प्रभाव न पड़े !
१.अपने सामने से हे की ,चो कु रे निशान बनाये !फिर पीछे ,दाये ,बाये बनाये और रेकी से प्रार्थना करे की वो आप को उनकी नकरात्मक ऊर्जा से बचाए !
२. एक ऊर्जा की बड़ी सी ball बनाये और खुद को उसके अंदर सुरक्षित मानने !
7.Technique to give
distance healing
१. आभास से:- जिसे ऊर्जा देनी हैं उसे अपने सामने माने,निशान बनाये तीनो और उसे उसकी समस्या के हिसाब से ऊर्जा दे !
२.घर के पत्त्ते से:-जिसे ऊर्जा देनी हें उस का पूरा पता ,नाम बोल के उर्जा भेजे तीनो निशान बना के !
३.फोटो से:-जिसे ऊर्जा देनी हैं ,उसकी फोटो ले उस के पीछे या आगे ही तीनो निशान बनाये और ऊर्जा दे !
४. अपना शरीर :- अपने शरीर को उस व्यक्ति का शरीर माने और ऊर्जा दे !
५ .प्रॉक्सी:- कोई खिलौना या soft toy ले उसे उस व्यक्ति को माने और उस को ऊर्जा दे!
वैसे तो और भी तरीके हैं पर ये अधिकतर प्रयोग किये जाते हैं !मै हमेशा पहले वाला प्रयोग करती हूँ!
8. Techniques to give reiki
to many clients in group
१.Reiki box :-एक बॉक्स ले उस में हर इच्छा लिख के रख दे हर इच्छा के लिए अलग पर्ची बनाये उसमे तीनो निशान बनाये और अपनी इच्छा लिखे फिर इस box को दिन में दो बार ऊर्जा दे ! बॉक्स की हर इच्छा को याद करें ये मानते हूवे की वो पूरी हो गयी हैं !
जब इच्छा पूरी हो जाये तो उस कागच
को निकाल कर जला दें !
यदि आप किसी इच्छा को छोड़ना चाहते है तो भी उस बॉक्स में से उसे निकाल दें !
यदि बॉक्स को रेकी देते हूवे आप को कुछ काम आ गया तो भी कोई बात नही जितनी इच्छाए रेकी देने से रहे गयी हैं उन्हें बाद में दे दे !
रेकी बॉक्स को निशानों से कवर कर दे और मन में संकल्प करे की ये सुरक्षित हैं !
कोड में भी इच्छा लिखी जा सकती हैं !
किसी को नुकसान पहुचाने वाली एक भी इच्छा न रखे !
2.कमरे में :- जिस कमरे में आप रेकी दे रहे हैं उसकी छत ,जमीन,दीवारों पर तीनो निशान बनाये हवा में फिर उस अपने क्लाइंट को रेकी देनी हैं उन्हे वहाँ पर सोया हूवा माने और फिर जिस अंग पर ऊर्जा देनी हैं उस पर power symbol और emotional symbol बनाये फिर कमरे को रेकी दे !और माने की जो कमरे की दीवारों पे निशान बनाये थे उन से ऊर्जा आ रही हें और सब के body पार्ट में जा रही हें जहाँ power symbol और emotional symbol बनाये थे !
3.पेपर पर लिख कर :-एक पेपर ले उस पर अपनी सारी लिखे इच्छाये लिखे हर इच्छा के बीच
में power symbol बनाये ! और इस पेपर को रोज दो बार रेकी दे !
4.फोटो बोर्ड:- एक बोर्ड पे सब की फोटो लगा ले फिर रेकी दे!
9.Reiki to present,past and future
रेकी समय से परे भी काम करती हैं !भूत काल में रेकी देना ! अगर भूत का कुछ वर्तमान पर असर कर रहा हैं तो उसका असर वर्तमान से हटा सकते हैं ! भूत को बदल तो नही सकते ! अपने हाथो पे निशान बनाये और उस समय को देखते हूवे रेकी दे ! और ये भी देखे की जो हूवा उसका असर वही खत्म हो गया! उसके बाद से अब तक का समय अच्छा बिताते हूवे देखें !
वर्तमान में आप को कोई भी समस्या हैं उस पर रेकी दे सकते हैं !
भविष्य को रेकी देना !भविष्य में आप का कोई काम हैं , जो होने वाला हैं तो उसे रेकी दे सकते है! अपने दोनों हाथो पे निशान बनाये सामने उस परिस्तिथि को होते हूवे देखे , जैसे वो काम हो गया हैं ! मान लीजिये आप को अपने बच्चे की शादी के लिए रेकी करनी हैं तो देखे की शादी अच्छे से हो रही हैं उसमे कोई बाधा नही आ रही ! दिन में दो बार 10 मिनिट रेकी दे !अपने व्यापार,इंटरव्यू,परीक्षा,शादी,यात्रा किसी को भी रेकी दे सकते हैं बस भाव अच्छा होना चाहिये किसी को नुकसान नही होना चाहिये ! ऊपर लिखा की परीक्षा ,इंटरव्यू को रेकी दे सकते हैं इस का मतलब ये नही की आप को महनत नही करनी पड़ेगी ! महनत तो करनी ही पड़ेगी लेकिन उस समय सपोर्ट मिलेगा! जैसे ही आप की energy कम होने लगेगी स्पीड ,भूल जाना घबराहट होना ,विश्वास की कमी होना ! इन सब से रक्षा मिलेगी!
10.use of symbol
रेकी निशानों का प्रयोग हम कई तरह से कर सकते हैं !
1 घर से नकारात्मक ऊर्जा निकालने के लिए
घर से नकरात्मक ऊर्जा को निकालने के लिए आप एक जगा खड़े हो जाये हाथो में निशान बनाये और ये देखे की हाथो से रेकी निकल रही हैं और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल रही हैं ! हर कमरे ,रसोई,स्नान घर में करे!
2.गुम हुई चीजो को खोजने के लिये
कोई चीज यदि मिल नही रही आप रख कर भूल गये तो अपने third eye ,crown चक्र पर power ,emotional symbol बनाये और उस चीज को याद करे ! यदि आप की सीमा के अंदर हैं तो मिलने की पूरी सम्भावना है ! मैंने कई बार किया और मिल जाती है!
3.खाने पर
अपने खाने को बनाते हूवे उस पर तीनो निशान बनाये यदि आप नही बनाते तो खाना खाने से पहले उस पर निशान बनाये और रेकी दे !
4. पानी को
अपने पानी की बोत्तल या जिसमे आप पानी रखते है !अपने हाथ पे निशान बनाये और उस पर हाथ रख कर उसे रेकी दे !
5. वजन कम करने के लिए
सुबह ही अपने पैरो पर निशान बनाये और मन में धारणा करे की आप जितने कदम चलेंगे हर कदम पे अपना वजन रिलीस करेंगे ,कम नही बोलना !अपने जिस अंग पे आप को चर्बी अधिक लगती हैं उस पर निशान बनाये और फिर व्यायाम करे !
6.नींद न आने पर
नींद न आ रही हो तो अपने ऊपर हवा में निशान बनाये और रेकी दे या अपनी third eye ,heart चक्र पे निशान बना के रेकी दे !
7.सुरक्षा कवच
आप कही जा रहे हैं तो नकरात्मक ऊर्जा से बचने के लिए अपना रेकी कवच बना के बाहर जाये !किसी बिमार को देखने जा रहे हैं या किसी इन्सान से मिलने वाले है जिनसे मिलकर आप को अच्छा नही लगता ! तो उस में अपने आगे,पीछे,दाये,बाये,ऊपर power symbol, emotional symbol बनाये और ये माने की ये कवच आप के साथ ही जा रहा हैं और रात को सोते समय कवच ,रेकी को धन्यवाद कर के उसे हटा हूवा माने!
8.आकाशीय रेकी
सुबह 3 से 5 के बीच अपनी इच्छा आकाश में लिखे जैसे की वो पूरी हो गयी हैं लिखते हूवे ध्यान रखे पूरी इच्छा आकाश पर ही आये बीच में कोई दिवार न आये और रेकी symbol तीनो बना दे और तीन मिनिट रेकी दे !
9.रेकी बैंक :-
आप जिसके पास चाहे रोज ऊर्जा जमा करे फिर जरूरत पड़ने पर उनसे मांगे ! किसी भी भगवान के या कोई भी ! रोज तीन मिनिट रेकी जमा करे ! इसे रेकी बैंक कहते है!
11.reiki Ball:-
इसे chi ball भी कहते है !अपने दोनों हाथो पे निशान बनाये और फिर रेकी दे फिर उसकी ball बना दे और फिर उस ball को उस क्लाइंट के body में अंदर जाते हूवे देखे और ये माने की उसमे से ऊर्जा धीरे धीरे निकल रही है !
प्रयोग:-
रेकी बॉक्स पे :-
इसका प्रयोग रेकी बॉक्स पे किया जा सकता है !
२ दर्द में :-
दर्द हैं वहाँ ball बना के उस जगा पे अंदर जाते हूवे देखे और उसके ऊपर power symbol बना दे! ये ball से ऊर्जा धीरे धीरे निकलती रहेगी !
३.किसी चीज को खोजने में :-
ball बना के उसपर निशान बनाये और माने की ball उस चीज की दिशा में जा कर आप को वहाँ तक पहुचाएगी!
Thanks everyone
My advance reiki tips is in process. Coming soon.
For my paid courses contact 9825604804 .
रेकी के लिए मेरी भावना :-
रेकी ने मेरी जिंदगी बदल दी है। यह मुझे आत्मविश्वास, खुशी, आत्मा का उद्देश्य देता है, यह मुझे दिखाता है कि मेरे पास क्या है। आज मुझे लगता है कि रेकी ही मेरी आत्मा है। रेकी मेरी सांस है, अगर सांस नहीं है तो बाकी क्या है।
एक बात याद रखें:-
रेकी हमारे जीवन में आशीर्वाद से आती है। रेकी वरदान है। अगर आपने भी एक स्तर किया है तो आप भाग्यशाली हैं क्योंकि बहुत से लोग इसे ढूंढ रहे हैं। वे कई कारणों से ऐसा नहीं कर पाते हैं। इसलिए यदि आप परिणाम नहीं देख पा रहे हैं, तब भी करें। क्योंकि जब हम बड़ी समस्या में होते हैं तो हम छोटे-मोटे बदलाव नहीं देख पाते हैं। आपकी समस्या भी बढ़ना बंद हो जाती है तो भी यह काम कर रही है। इसलिए करते रहें। घर में एक रेकी हीलर होना चाहिए। इसलिये मैंने अपने चैनल पर फ्री फर्स्ट लेवल दिया है। और आप बहुत से कोर्स फ्री में कर सकते है।
मेरा वादा :-
यदि आप दूसरों से सीख रहे हैं तो भी मैं उपचार के किसी भी क्षेत्र में आपका मार्गदर्शन करूंगा। क्योंकि हमारे शिक्षक परमात्मा द्वारा चुने जाते हैं। अगर कोई रेकी सीखता है और उसे छोड़ देता है तो मुझे बहुत बुरा लगता है, मुझे लगता है कि कोई हीरा खो रहा है। लेकिन कई बार मैं उपचार और ध्यान के कारण कॉल नहीं उठा सकता इसलिए पहले संदेश भेजें। आपके और मेरे बीच मेरा कोई तीसरा पक्ष (स्टाफ) नहीं है।
सबको धन्यावाद
हेमलता पावा