shabd-logo

जिन्दगी का सफर

2 जून 2016

286 बार देखा गया 286
featured imageज़िन्दगी की अलबेली कहानी का सफ़र, बड़ा खूब है ये नादानियों का सफर। हम तुम सब चलते रहेंगे ताउम्र , रोज सिखाता रहेगा हमको ये सफ़र। अर्जमंद मिलेंगे हर रोज हमें, झूठी अराइशों का है ये सफ़र। सब उलझे रहेंगे अपनी कौमे लिए, मार डालेगा ये रंजिशों का सफ़र। वेवजह अनसुलझे असब्बाब लिए, ढूंढते रहोगे तुम अपनों का सफ़र। यार अनुज थोडा ठहर कर चलो, मार डालेगा ये साजिशों का सफ़र। ज़िन्दगी की अलबेली कहानी का सफ़र, बड़ा खूब है ये नादानियों का सफर। #✍ अनुज 

Anuj Lahari की अन्य किताबें

किताब पढ़िए