shabd-logo

शीघ्र विवाह के लिए करें कुछ खास उपाय

23 अगस्त 2016

611 बार देखा गया 611

चट मंगनी पट ब्याह के लिए करें कुछ खास उपाय

आपकी जन्मकुंडली में कई ऐसे योग होते हैं जिनकी वजह से कोई भी पुरुष या स्त्री विवाह की खुशी से वंचित रह सकते हैं| .कई बार ये रूकावट बाहरी बाधाओं की वजह से भी आती हैं। उम्र लगातार बढती जाती है और लाख प्रयास के बाद भी रिश्ते बन नहीं पाते हैं या मनचाहे रिश्तों का तो जैसे आकाल ही पड़ जाता है इस प्रकार की स्थिति होने पर शीघ्र विवाह के उपाय करने में समझदारी रहती है। इन उपाय को करने से शीघ्र विवाह के मार्ग बनते है, तथा विवाह मार्ग की समस्त बाधाएं दूर होती है। यहाँ पर हम 30 बहुत ही आसान किन्तु अचूक उपाय बता रहे है जिनको सच्चे मन से करने से वर एवं कन्या दोनों को ही निश्चित रूप से मनवांछित लाभ प्राप्त होगा।

आज के समय में शादी करना एक महायुद्ध जितने के बराबर हो गई हैं | अगर जिस व्यक्ति की शादी नही हुई तो उसके न तो कोई मित्र होता हैं और न ही कोई उसके पास बैठते हैं | आज के समय में लडकों की 30 से 40 साल की उम्र तक भी शादी नही होती हैं | तो इस स्थिति में व्यक्ति हर तरफ से निरास हो जाता हैं ,लेकिन कुछ उपाय करने से शादी होने में आई समस्याओं का निवारण हो सकता हैं |

कई बार शादी में हमें बाधाओं का सामना करना पड़ता है, बनते-बनते बात बिगड़ जाती है. तो कई बार हमारे पास रिश्ते हीं नहीं आते है. जिससे हम निरास हो जाते हैं लेकिन आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें आजमाने से आपकी शादी से सम्बन्धित बाधाएँ दूर हो जाएँगी. और आपकी शादी जल्दी हो जाएगी. तो आइए हम बताते हैं कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

हर दिन नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान कीजिए, इससे जल्द विवाह की सम्भावना बनती है|

अपने शरीर में हमेशा कोई-न-कोई पीला कपड़ा पहनें या रखें. आप अपने पास पीला रंग का रुमाल भी रख सकते हैं.

हर बुधवार को गणेश भगवान की पूजा करें, सिंदूर, रोली चढ़ाएं… दीपक और अगरबत्ती दिखाएँ. दूब घास, और पीले रंग के लड्डू जरुर चढ़ाएं. उस दिन नमक न खाएं. ध्यान रखें यह पूजा शुक्ल पक्ष से शुरू करें | और इस दिन व्यक्ति को ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा |

एक गमले में पीपल का छोटा सा पौधा लगाएँ. पीपल के पौधे को हर दिन पानी दें और अगरबत्ती दिखाएँ. यह काम भी शुक्ल पक्ष में शुरू करें

हर गुरुवार को गाय को रोटी खिलाएँ, उसके साथ थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल भी ले लें.

बुजुर्ग लोगों का अपमान कभी न करें. हमेशा बुजुर्ग लोगों की सेवा में तत्पर रहना चाहिए जिससे उनके आशीर्वाद से ही आपकी शादी की में बनी बधाए दूर हो सकती हैं |

जिन लड़कों की शादी में परेशानी आ रही हो, वे “क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा” मन्त्र का हर दिन 108 बार जाप करें. और साथ हीं “पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम।। इस मन्त्र का भी 108 बार हर दिन जाप करें.

जिन व्यक्तियों की शादी नहीं हो रही वे ऐसे कमरे में रहें, जिसमें दिन भर सूर्य की रौशनी आती हो. कमरे का रंग उदास न हो.

जब कोई व्यक्ति शादी की बात करने के लिए आपके घर आए तो उनको ऐसे कमरे में बैठाए जिससे आए हुए लोगों को आपके घर का दरवाजा न दिखे.

अगर किसी लड़की की शादी नहीं हो रही हैं तो जब वह किसी दूसरी लड़की की शादी में जाए, तो वहां उस कन्या के हाथ में दुल्हन के हाथों से थोड़ी सी मेहँदी लगवा ले.

जिस लड़के या लड़की की शादी न हो रही हो, उसके पलंग के नीचे कोई भी सामान या कबाड़ नहीं रखना चाहिए. इससे नकारत्मक विचारो का वास होता हैं |

तुलसी के पौधे और केले के पौधे के पास हर दिन शाम में घी का दीपक जलाएँ. हर दिन श्रीसूक्त और पुरुषसूक्त का पाठ करें.

रोज सुबह नहा धोकर अपने मन को एकाग्र करके हर दिन ‘दुर्गासप्तशती’ से ‘अर्गलास्तोत्रम्’ का पाठ करें.

जो भी उपाय करें पूरे विश्वास के साथ करें, क्योंकि विश्वास के बिना हर उपाय असफल होगा. खुद पर विश्वास रखें और भगवान पर भी भरोसा करें.

केले के पौधे में हर दिन पानी दें, गुरुवार को केले के पौधे के पास दीपक भी जलाएँ.

अगर आप मांगलिक हैं, और इस कारण से आपके विवाह में दिक्कत आ रही है, तो आपको हर मंगलवार को चण्डिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. और शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए.

विवाह के समय जब लड़की और लड़का आपस में बात करें, तो दोनों को दक्षिण के तरफ मुंह करके नहीं बैठना चाहिए.

यदि लड़की की शादी में रूकावट आ रही हो तो, 5 नारियल लीजिये.. भगवान शिव के फोटो के आगे रखकर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें. फिर वो सारे नारियल शिवजी के मंदिर में चढ़ा दें. यह उपाय लड़की खुद की करे |

हर दिन सूर्य को जल चढ़ायें, जल चढ़ाते समय ऊं सूर्याय नमः का जप करें.

चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अपने पॉकेट में रखें.

विवाह की बात करने जाते समय घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर निकलें. यह शुभ माना जाता हैं |

हर दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, आक के पुष्प , द्थुरा कुमकुम आदि चढ़ाएं. साथ में हर सोमवार को विशेष तरीके के शिवजी की पूजा करे और साथ में गोरी माँ की भी पूजा करें |

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम: इस मन्त्र का 5 माला हर गुरुवार को जाप करें.

अगर आप मांगलिक हैं, तो हर मंगलवार को हनुमान मन्दिर में घी का दीपक जलाएँ. और हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाएं.साथ में हनुमान चालीसा पाठ अवश्य पड़िएगा |

शीघ्र विवाह के लिए सोमवार को 1200 ग्राम चने की दाल व सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें। यह प्रयोग तब तक करते रहना है जब तक कि विवाह न हो जाय|

21 मंगलवार तक इस उपाय को करने से विवाह में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं और जल्दी ही जीवनसाथी से मिलन होता है।शास्त्रों में दान को बहुत ही महान बताया गया है। इससे न सिर्फ देवी-देवता प्रसन्न होते हैं बल्कि ग्रहों की भी शांति हो जाती है।

यह उपाय लड़की और लड़के दोनों के लिए हैं लेकिन अपने मन में विश्वास के साथ करें |

की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए