shabd-logo

शीर्षक :- सरल या कठिन

30 अगस्त 2022

8 बार देखा गया 8
क्या जीवन सरल है,
या यह बस बहता जल है,
या फिर यह बरसता बादल है,
क्या यह सरल इतना सरल है,
नहीं इस प्रश्न का उत्तर नही इतना सरल है।
ना जीवन सरल है,
गर चाहो तो जीवन इतना प्रबल है,
बस करना कुछ प्रयत्न है,
बस कुछ करना यत्न है,
क्योंकि…
कहते हैं कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
अब प्रश्न है… क्या जीवन कठिन है,
यह जीवन ही तो एक प्रयत्न है,
सरलता में खो ना जाए विकट प्रश्न है,
विलंब के द्वारा रोए नयन है,
रखो थोड़ा आत्मविश्वास स्वयं में,
निरंतर प्रयत्न करो आत्मांत तक,
इससे पहले खत्म ना हो जाइए जीवन,
सरल है ना तो कठिन है यह संपूर्ण,
बस जीवन है एक अखण्ड़ प्रयत्न।

किताब पढ़िए