shabd-logo

विदेशी टँटा - वीमेन डे *Women's Day*

10 मार्च 2015

30 बार देखा गया 30

ये  Women's Day वगैरह विदेशी टँटा है टोटल । तुम महिलाओँ 'का' ध्यान रखो अपन महिलाओँ 'पर' ध्यान रखते हैँ । तुम साल मेँ एक दिन महिला महिला कर लेते हो इधर अपन एक दिनमेँ दस बार माँ बहन करते हैँ  ।और ये कौन बक रहा था कि अपन महिलाओँ को नजरअँदाज करतेहैँ?? अरे उसकी प्रोफाइल पिक तक नहीँ छोड़ते, बकायदा जूम करकरके देखते हैँ हर एँगल और भरपूर नजर से । 


लड़की सड़क पर अकेली दिखे तो 'ऐ चलती क्या' पूछकरअपनी इँसानियत एक्सपोज करते ही हैँ ।अब भी न मानोँ तो हमारे ब्राउजर मेँ गूगल की सर्चहिस्ट्री खँगाल लो..... महिलाएँ ही महिलाएँ मिलेँगी ।अब भ्रूण हत्या, बलात्कार, दहेज उत्पीड़न जैसे टापिक परमाथा मत ठोँकना..... ये सब 'छाती पीट' विषय नहीँ 'ताली पीट'विषय हैँ । 


चूँकि ये सब आउटडेटेड हो चुके हैँ फिर भी हर बरस हममहँगा वाला कैँडिल जलाते हैँ ।इसीलिए कहता हूँ पूरा स्वाबलम्बी बनो और दहेज दिवस, छेड़छाड़दिवस टाइप मेड इन इण्डिया टापिक मनाओ ताकि हमसब भी खुदको रिलेट कर पाएँ 

किताब पढ़िए