सोनाली फोगाट के पति की मौत 2016में ही हो गईं थी और सोनाली ने उसके बाद ससुराल वालों से एक एक्टिव लाइफ की इजाजत मांगी थी. और वो विधवा की मनहूसियत से उबर कर
सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गईं. वो टिकटॉक स्टार बनी. अपनी जोरदार पर्सनालिटी और खूबसूरती की वजह से वो सबकी चहेती बन गईं. लोकप्रियता मिली तो बीजेपी का टिकिट भी मिला. वो राजनेता और फ़िल्म स्टार दोनों थी.
बिग बॉस में भी उसने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई और बहुत लोकप्रियता बटोरी.
इस तरह की सक्रिय महिला जिसने अपने दम पर 300करोड़ की सम्पत्ति कमाई एक चतुर आदमी की शिकार हो गईं जो उसका पर्सनल असिस्टेंट था सुधीर सांगवान.
ये शख्स उसकी जिंदगी को कण्ट्रोल कर रहा था और लगातार उसके अपनों को दूर रखें था जिससे वो अपनी मनमानी कर सके.
सुधीर ने दबाव में ही अपने साथ सोनाली को एक फ्लैट लेने कहा होगा वो उसे उस प्रॉपर्टी में अपनी पत्नी बता रहा था.
लेकिन जिस तरिके से सुधीर ने सोनाली को ड्रग्स देकर अधनंगी हालत में बाथरूम में ले गया ऐसा कोई पति नहीं कर सकता. वो एक साजिशकर्ता है जिसने सोनाली को मार डाला.