क्या आप जानते दीपावली असली मतलब?
जब व्यक्ति अपने जीवन में रावण रूपी अहंकार (स्वयं) को मारकर खुशियां मानता है तब उसके जीवन में दशहरा होता है। फिर परम अनुभूति होते हुए उसके जीवन में प्रकाश का प्राकट्य होता है । जिसके साथ वह परम सुख रूपी प्रकाश में अद्भुत दीवाली मानता है । तब वह स्वयं दीपक बन कर, स्वयं जल कर, स्वयं उसी प्रकाश में प्रकाशित होते हुए आनंदित होता है।
उस समय उसके जीवन रूपी अयोध्या में श्री राम आगमन होता है।......
वह होती है.... शुद्ध दीपावली अद्भुत दीपावली